पटना: कर्नाटक चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव का रिजल्ट शनिवार को आने वाला है. वहीं, इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. महागठबंधन के नेता इस चुनाव में बीजेपी (BJP) की करारी हार की बात कह रहे है तो बीजेपी के नेता इस पर पलटवार कर रहे हैं. वहीं, कर्नाटक चुनाव को लेकर को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को बीजेपी तंज कसा. उन्होंने कहा कि भगवान बजरंग बली बीजेपी से नाराज हैं.


कर्नाटक में इस बार रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया


बता दें कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधान सभा के लिए मतदान 10 मई को खत्म हो गया. राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में 73.19 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया था. ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बीजेपी से थोड़ी बढ़त मिलने का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि त्रिशंकु विधानसभा की भी संभावना जताई गई है. दक्षिणी राज्य के चुनाव नतीजों के एलान की तारीख 13 मई का सभी को बेसब्री से इंतजार है. 



ललन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना


वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का था. कर्नाटक में जो सरकार थी वो देश के सबसे भ्रष्ट सरकार थी. कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने अथक प्रयास कर लिया लेकिन सबने एग्जिट पोल तो देख ही लिया. अब 24 घंटा बचा है, कर्नाटक में बीजेपी एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटों पर हार रही है. पूरा तिलस्म खत्म हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में चुनाव हारेगी. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी चुनाव हारेगी. 2024 में बीजेपी का सफाया होना तय है.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन से पहले पटना में अलर्ट मोड पर प्रशासन, ADG मुख्यालय से SOP जारी