Tejashwi Yadav: 'हाथों में तलवार होगा या कलम?', गोपालगंज में मोदी सरकार पर खूब गरजे तेजस्वी यादव, बहाली पर कही बड़ी बात
Bihar News: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गोपालगंज में कई मुद्दों पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी देने की बात कहते थे, कितनी दी?
![Tejashwi Yadav: 'हाथों में तलवार होगा या कलम?', गोपालगंज में मोदी सरकार पर खूब गरजे तेजस्वी यादव, बहाली पर कही बड़ी बात RJD leader Tejashwi Yadav attacked Narendra Modi government in Gopalganj on issue of jobs ann Tejashwi Yadav: 'हाथों में तलवार होगा या कलम?', गोपालगंज में मोदी सरकार पर खूब गरजे तेजस्वी यादव, बहाली पर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/aaa1653339672b1465b8b42cff6fc1ca1697717711440624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी (BJP) को दंगाई पार्टी कहा. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों बिहार को मिलकर आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं, लेकिन कुछ लोग और दंगाई पार्टी झंझट कराते रहता है. हम लोग काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जुमलाबाजी और दंगा फसाद में लगे हुए हैं. महागठबंधन सरकार युवाओं के हाथों में कलम देना चाहती है, लेकिन कुछ लोग तलवार देना चाहते हैं. फैसला जनता को करना है कि हाथों में तलवार होगा या कलम? जो लोग दंगा भड़काएगा उसे ये सरकार नहीं छोड़ेगी. सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी. चाहे कोई कोई भी हो.
'स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख बहाली होने जा रही है'
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. हमारी सरकार को एक साल हुए और चार लाख लोगों को सरकारी बहाली निकाली जा चुकी है, लेकिन बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम बता दीजिए, जहां नौकरी लाखों में बहाली निकली हो. स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख बहाली होने जा रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बताइए मोदी जी. हर साल दो करोड़ नौकरी देने को कहते थे, कितनी दी? बिहार में दो साल बीजेपी बर्बाद कर दी. यही आशीर्वाद पहले महागठबंधन सरकार को मिल गया होता तो अब तक कितना काम हो गया होता.
गोपालगंज पहुंचे थे डिप्टी सीएम
बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद होमगार्ड मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थें. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान नौजवान को हो रहा है. जेल नौजवान जाता है. उन्होंने कहा कि मरता कौन है. नौजवान मरता है और इसका फायदा धर्म के नाम पर राजनीतिक करने वाले को होता है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: CM नीतीश ने बीजेपी नेताओं को इशारों में कहा- 'जब तक हम जीवित रहेंगे, हमारी दोस्ती खत्म नहीं होगी'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)