पटना: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में विपक्षियों पर हमला भी बोला. वहीं, पीएम के भाषण पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में राजनीति लेकर आए, आज के दिन ऐसा करना शोभा नहीं देती. लोगों को उम्मीद थी कि पीएम रोजगार के अवसर, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, किसानों की आय दोगुनी करने पर बोलेंगे. हमने उन्हें भ्रष्टाचार से लड़ने के बारे में बात करते हुए सुना, लेकिन एक दिन पहले अजित पवार (Ajit Pawar) को भ्रष्टाचारी बोल रहे हैं, वहीं, दूसरे दिन उन्हें गले लगा रहे हैं तो ये कौन सा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है?
'आज के दिन भी प्रधानमंत्री ने नकारात्मक राजनीति की है'
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की जनता सब देख रही है, लेकिन कम से कम आज के दिन प्रधानमंत्री को राजनीति नहीं करनी चाहिए थी. 2024 में फिर से वापसी वाले पीएम के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये तो घमंड है. सत्ता में कोई भी स्थायी नहीं होता है. जनता देख रही है कि आज की स्थिति क्या है. महंगाई, बेरोजागारी, गरीबी इस पर कोई काम नहीं किया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही पीएम ने कहा था कि दरभंगा एम्स खुल गया है. झूठ बोले थे. आज के दिन भी प्रधानमंत्री ने नकारात्मक राजनीति की है.
बहुत लोगों का अहंकार चूर हुआ है- तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने आगे किसी को कुछ समझ ही नहीं रहे हैं, ये बहुत बड़ी गलतफहमी है. बहुत लोगों का अहंकार चूर हुआ है. यह तो नियम है कि जो आएगा वो जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार 10 वीं बार देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 2024 को लेकर भविष्यवाणी भी की. उन्होंने कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, उसकी सफलता और गौरवगान आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.
ये भी पढे़ं: Independence Day 2023: पटना के गांधी मैदान में CM नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं