Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने बताई चार चीजें हैं असंभव, पीएम मोदी का लिया नाम
Tejashwi Yadav attack on PM Modi: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीएम मोदी पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, गुरुवार को एक्स पर उन्होंने नए अंदाज में पीएम पर निशाना साधा.
![Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने बताई चार चीजें हैं असंभव, पीएम मोदी का लिया नाम RJD leader Tejashwi Yadav attacks BJP and PM Modi on Government job issue ann Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने बताई चार चीजें हैं असंभव, पीएम मोदी का लिया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/ccfcda979f0ddcc99b64e7f6a4bf57691714654339885624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejashwi Yadav: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी दंगल में खूब जुबानी हमले हो रहे हैं. इंडिया 'गठबंधन' और एनडीए गठबंधन के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पीएम मोदी पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस दुनिया में चार चीजों को असंभव बताया है. जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं कर सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने एक्स पर पीएम मोदी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने लिखा कि चार चीजें बिल्कुल असंभव है. सूरज का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली पकड़ना, आसमान में पेड़ लगाना, पीएम मोदी जी के मुंह से मुद्दे यानि नौकरी, रोजगार, प्रेम अमन व भाईचारे की बात सुनना.'
4 चीजें बिल्कुल असंभव है:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 2, 2024
𝟏. सूरज का पश्चिम से उगना
𝟐. रेगिस्तान में मछली पकड़ना
𝟑. आसमान में पेड़ लगाना
𝟒. 𝐏𝐌 मोदी जी के मुँह से मुद्दे यानि नौकरी, रोजगार, प्रेम अमन व भाईचारे की बात सुनना।
#india #TejashwiYadav #Bihar #vote #LokSabha2024 #viral #trending pic.twitter.com/qo3QHTGCsZ
रोजगार के मुद्दे पर खूब बोल रहे हैं तेजस्वी यादव
बता दें कि तेजस्वी यादव चुनावी सभा में जमकर एनडीए पर बरस रहे हैं. कई मुद्दों को लेकर लगातार घेर रहे हैं. रोजगार और नौकरी के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम नीतीश भी निशाने पर रह रहे हैं. बिहार में हुई बहाली को लेकर खूब बोल रहे हैं. इसका क्रेडिट भी ले रहे हैं और प्रक्रियाधीन बहाली की बात कह रहे हैं. इस पर जमकर नीतीश सरकार निशाना साध रहे हैं. वहीं, एक बार फिर रोजगार, नौकरी के मुद्दे पर उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला है.
ये भी पढे़ं: Rajiv Pratap Rudy: सारण में मंच से रोहिणी के एफिडेविट को रूडी ने क्यों दिखाया? पता को लेकर छिड़ी सियासत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)