Tejashwi Yadav: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी दंगल में खूब जुबानी हमले हो रहे हैं. इंडिया 'गठबंधन' और एनडीए गठबंधन के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पीएम मोदी पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस दुनिया में चार चीजों को असंभव बताया है. जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं कर सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने एक्स पर पीएम मोदी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने लिखा कि चार चीजें बिल्कुल असंभव है. सूरज का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली पकड़ना, आसमान में पेड़ लगाना, पीएम मोदी जी के मुंह से मुद्दे यानि नौकरी, रोजगार, प्रेम अमन व भाईचारे की बात सुनना.'
रोजगार के मुद्दे पर खूब बोल रहे हैं तेजस्वी यादव
बता दें कि तेजस्वी यादव चुनावी सभा में जमकर एनडीए पर बरस रहे हैं. कई मुद्दों को लेकर लगातार घेर रहे हैं. रोजगार और नौकरी के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम नीतीश भी निशाने पर रह रहे हैं. बिहार में हुई बहाली को लेकर खूब बोल रहे हैं. इसका क्रेडिट भी ले रहे हैं और प्रक्रियाधीन बहाली की बात कह रहे हैं. इस पर जमकर नीतीश सरकार निशाना साध रहे हैं. वहीं, एक बार फिर रोजगार, नौकरी के मुद्दे पर उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला है.
ये भी पढे़ं: Rajiv Pratap Rudy: सारण में मंच से रोहिणी के एफिडेविट को रूडी ने क्यों दिखाया? पता को लेकर छिड़ी सियासत