BPSC Teacher Paper Leak: 'एडमिट कार्ड में ही आंसर की', तेजस्वी ने पेपर लीक मामले में फोटो शेयर कर किया बड़ा खुलासा
Tejashwi Yadav: बीपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंंने बिना नाम लिए किसी 'वरिष्ठ मंत्री' पर गंभीर आरोप लगाया है.
Tejashwi Yadav: बिहार में बीपीएससी पेपर लीक (BPSC Paper Leak) का मामला अभी गरमाया हुआ है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने रविवार को एक्स पर एक एडमिट कार्ड का फोटो शेयर किया है, जिसमें उत्तर लिखा हुआ है. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि 'बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में प्रतियोगी परीक्षाओं के विश्व इतिहास में प्रथम बार एडमिट कार्ड में ही आंसर की बताई जा रही है.
तेजस्वी ने लगाया बड़ा आरोप
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि 'हमारे 17 महीनों का सुनहरा कार्यकाल जिसमें पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से युवाओं को 4 लाख से अधिक नौकरियां दी गई, वह बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का स्वर्णिम काल था. अब नीतीश-बीजेपी सरकार ने डेढ़ महीने में ही 17 साल के पुराने कारनामों को दोहराते हुए नकल माफिया को इतना प्रोत्साहन दे दिया कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में प्रतियोगी परीक्षाओं के विश्व इतिहास में प्रथम बार एडमिट कार्ड में ही आंसर की बताई जा रही है और तो और पेपर लीक कराने वाले नकल माफिया को बचाने के लिए इनके वरिष्ठ मंत्री प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं. पुलिस को फोन कर रहे मंत्रियों का नाम-बूझों तो जाने?'
ईओयू ने दी जानकारी
बता दें कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 में कथित प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में झारखंड के हजारीबाग जिले में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, ईओयू के अधिकारियों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर 14 और 15 मार्च को हजारीबाग में कई स्थानों पर तलाशी ली और पाया कि बिहार में कई स्थानों से लाए गए टीआरई-3 के अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में 1 करोड़ से अधिक युवा वोटर्स करेंगे निर्णायक फैसला, बूथों पर की गई ये खास तैयारी