पटना: अररिया में पत्रकार की हत्या के बाद बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रही है. वहीं, इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मीडिया ने शुक्रवार को सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस घटना पर दुख है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो. बीजेपी (BJP) के आरोप पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार को बदनाम करना बीजेपी का काम है. एनसीआरबी (NCRB) रिकॉर्ड के अनुसार अपराध दिल्ली में सबसे ज्यादा है, चाहे वह हत्या हो, अपहरण हो, बलात्कार हो या लूट हो. ये सब दिल्ली में हो रहा है.
सीबीआई की कार्रवाई पर बोले तेजस्वी यादव
चारा घोटाला में लालू यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो चुनाव तक तो चलता ही रहेगा. बीजेपी को सबसे ज्यादा भय बिहार से लग रहा है, लेकिन सीबीआई की कार्रवाई का कोई मतलब है. कोर्ट की बात है तो हमलोग अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे. कुछ होना नहीं है. अब ये लोग लगातार तंग करेंगे. चुनाव आ रहा है तो अब ये सब चलता रहेगा. हम लोग को जो करना है वो स्पष्ट है. इन लोगों से कोई डरने वाला नहीं है और ना हम झुकेंगे. हम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे और जीतेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में लालू की जमानत के खिलाफ 25 अगस्त को सुनवाई होगी. लालू को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.
बीजेपी को दिया जवाब
वहीं, परिवारवाद के हमले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये तो कोई नई बात नहीं है. अभी से बीजेपी तो हमला कर नहीं रही है. जनता भी सब जानती है. देश में लोकतंत्र है. हम यहां चुनकर आए हैं. खुद से नहीं आए हैं. चुनाव लड़े, लोगों ने वोट किया. इसके बाद न हम जीत कर आए हैं.
ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: चिराग का बड़ा बयान- सुई की नोक पर टिका है I.N.D.I.A गठबंधन, CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर कही ये बात