Tejashwi Yadav: पीएम मोदी आज (12 मई) राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. इसको लेकर बिहार की राजनीति में खूब बयानबाजी हो रही है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं, गृह मंत्री यहां आ रहे हैं, राजनाथ सिंह यहां आ रहे हैं, जेपी नड्डा यहां आ रहे हैं, नितिन गडकरी यहां आ रहे हैं, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री यहां आ रहे हैं. सभी को भाजपा के लिए प्रचार करने के लिए बिहार लाया जा रहा है. जबकि हम अकेले खड़े हैं. हमने लगभग 140 सार्वजनिक सभाएं की हैं. इसका मतलब है कि हम सभी पर भारी पड़ रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने पीएम से पूछे कई सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं जबकि हमने जॉब शो किया है. मैं प्रधानमंत्री से अपील करना चाहता हूं कि आप अब तक 8-10 बार बिहार आ चुके हैं. लोगों को यह नहीं बताया कि अगले पांच साल में आप बिहार के लिए क्या करेंगे? प्रधानमंत्री भले ही बिहार आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने बिहार की जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा था कि वह विशेष पैकेज देंगे, बिहार पर विशेष ध्यान, विशेष राज्य का दर्जा, इन वादों का क्या हुआ? 40 में से 39 सांसद उनकी पार्टी के हैं. उन्होंने पिछले 10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया है?
बीजेपी पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि पीएम के रोड शो के लिए कई बार रूट को चेंज किया जा रहा है. भीड़ नहीं जुट रही है. रोड शो के लिए संकीर्ण रास्ते को चुना जा रहा है. भाजपा को गांवों से बाहर कर दिया गया है. भाजपा के लोग डरे हुए हैं, वे जानते हैं कि उन्होंने बिहार खो दिया है. पीएम मोदी बिहार के लिए अपने दृष्टिकोण के बारे में बात नहीं करते हैं. वह केवल सांप्रदायिकरण करते हैं. बिहार के लोग उनके धोखे को समझ गए हैं. पीएम मोदी के दौरे से कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'उ सब आज तक...', नौकरी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव के दावे को सीएम नीतीश ने बताया झूठा