Tejashwi Yadav: बीजेपी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो सुबह से बोल रहे हैं कि बीजेपी के लोगों ने यह नारा लगाया था 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ', लेकिन ठीक विपरीत उसका काम कर रही है. बलात्कारी को बचाने के लिए काम किया जा रहा है. यह कोई मामूली घटना नहीं है. ढाई हजार बच्चियों के साथ शोषण हुआ है और बीजेपी के नेता ऐसे लोगों के लिए लगातार इसके पक्ष में मतदान करवाते रहे हैं और वोट मांगते रहे हैं, कैंपेन  करते रहे हैं. अब पता चल रहा है कि विदेश चले गए हैं तो कहीं ना कहीं भूमिका जो है लोगों की लग रही है कि कहीं भगाया तो नहीं गया है. 


वह भी तब भगाया गया है जब 26 के वोट पड़ चुका है उसके बाद भगाया गया है. वोट के लिए बीजेपी के नेता किसी भी हद तक गिर सकते हैं


राम सिंह के इस्तीफे पर बोले तेजस्वी यादव


राम सिंह के इस्तीफा देने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारी शुभकामनाएं हैं. जहां भी जाएं, अच्छे से रहे. वहीं, संविधान के मुद्दे पर एक बार फिर उन्होंने कहा कि यह लोग हर जगह एक दो भाषण थोड़ी दे रहे हैं हम तो एक वीडियो डाले ही हैं. एक नेता उन्हें के थे प्रेम कुमार का कोई खंडन नहीं आया. भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष का कोई खंडन आया. अमित शाह या मोदी ने उन नेताओं पर कोई कार्रवाई की. किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की. पूरी तरीके से ये लोग संविधान खत्म करने की ओर लगे हुए हैं. अभी भी चीजें संविधान को दूर रखकर यह लोग कर रहे हैं. सारे संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया है.


प्रज्वल रेवन्ना को लेकर देश की सियासत गरमाई


बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना देश से फरार हैं. वजह है उनसे जुड़ा 'सेक्स स्कैंडल' जिसमें महिलाओं से जुड़े 2,976 आपत्तिजनक वीडियो वायरल हैं. हाल ही हासन संसदीय सीट पर प्रज्ज्वल रेवन्ना के लिए चुनाव प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गए थे. अब जेडीएस ने प्रज्वल को पार्टी से निकाल दिया है. वहीं, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. 


ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani Security: केंद्र ने मुकेश सहनी की Y प्लस सुरक्षा हटाई, शुरू हुई सियासत