Sushil Kumar Modi: बिहार बीजेपी को बड़ी क्षति हुई है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का आज (13 मई) निधन हो गया. इस सूचना के बाद पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है. राजनीतिक दिग्गज इस पर शोक जता रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि 'आदरणीय सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं.'
तेजस्वी यादव ने 'एक्स' पर लिखा ये
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि 'बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूँ. ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे. ॐ शांति ॐ'
गले के कैंसर से थे पीड़ित
बता दें कि सुशील कुमार मोदी लंबे समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे. चार दशकों के राजनीति से जुड़े हुए थे. तीन दशक से अधिक के राजनीतिक करियर के दौरान सुशील मोदी विधायक, विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा सदस्य और राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वो सभी सदनों के सदस्य रहे हैं. लंबा राजनीतिक अनुभव रहा.
सुशील कुमार की पहचान न सिर्फ बिहार के दिग्गज नेताओं में होती थी बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. वहीं, 72 साल की उम्र में उन्होंने आज दिल्ली में अंतिम सांस ली. गले के कैंसर से पीड़ित थे. इससे खबर के बाद बिहार की राजनीति में शोक का माहौल हो गया है.
ये भी पढे़ं: Sushil Kumar Modi: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस