Bihar News: बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव शनिवार रात 10 बजे के करीब पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. करीब आधे घंटे तक वे अभ्यर्थियों के बीच रहे इस दौरान वे फिर से परीक्षा करवाने की मांग वाला पोस्टर भी हाथों में पकड़े दिखाई दिए. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि बीपीएससी परीक्षार्थी को कहा कि मैं आपके साथ खड़ा हूं. मैं सरकार से परीक्षा को रद्द करने की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरीके से न्याय चाहते हैं. 


‘डीएम को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए’
राजद नेता ने कहा कि छात्र-छात्राएं मेहनत करके पढ़ाई करते हैं. उनके माता-पिता अपना पेट काटकर बच्चों को पढ़ाते हैं लेकिन सरकार और उनके अफसर छात्रों से अन्याय करते हैं. बच्चे मेहनत करते है और पेपर लीक हो जाता है और सरकार इसकी जांच भी नहीं करवाती. एनडीए सरकार में मैट्रिक की परीक्षा से लेकर बीपीएससी तक की परीक्षा के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं लेकिन किसी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि जिस डीएम ने छात्र को थप्पड़ मारा है उसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए और सरकार को भी उसपर कार्रवाई करनी चाहिए. 


‘मुख्यमंत्री हर एक मुद्दे पर चुप है, खामोश है’
तेजस्वी ने कहा कि कई ऐसे छात्र हैं जिनकी इस परीक्षा के बाद उम्र सीमा निकल जाएगी. इसके बाद उन्हें नहीं पता कि सरकारी नौकरी मिल पाएगी या नहीं. लेकिन जब हम सरकार में थे तो विज्ञप्ति निकाली गई और 3 महीने के अंदर परीक्षा हुई हम लोगों ने गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र भी बांटे. हमारी सरकार में बिना पेपर लीक के नियुक्तिया हुई. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बिना पेपर लीक के परीक्षा हो लेकिन हमारे सीएम होश में नहीं है. मुख्यमंत्री हर एक मुद्दे पर चुप है, खामोश है. 


RJD नेता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर निकल रहे है,लेकिन उन्हें सबसे पहले छात्र-छात्राओं से मिलने चाहिए था. उसकी समस्याओं का निदान करना चाहिए था. हमने नॉर्मलाइजेशन की अफवाह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी भी लिखी थी, लेकिन बीपीएससी ने छात्रों पर लाठी-डंडे चलने के बाद बताया कि नॉर्मलाइजेशन की बात अफवाह है. जबकि छात्र जब 10 दिन तक सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे  बीपीएससी को तभी क्लेरिफाई करना चाहिए था. 


‘सबूत दिखाए फिर चाहे गिरफ्तारी कर लिजिए’
तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा कि पूरी परीक्षा रद्द हो और फिर से परीक्षा ली जाए. उन्होंने कहा कि हम लोगों के दबाव में आकर ही बीपीएससी को बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ता है. लेकिन न्याय तो बीपीएससी के अध्यक्ष के हटने के बाद ही होगा. तेजस्वी ने धरना दे रहे अभ्यर्थियों से कहा आप लोग डटे रहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले आरोप लगाते हैं कि आरजेडी ने पेपर लीक करवाया है. लेकिन कान खोलकर सुन लीजिए की 17 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और आज जो बहाली हो रही है तेजस्वी नहीं होता तो वो भी नहीं होती. तेजस्वी कहा कि जो बिहार में एनडीए की सरकार राजद पर पेपर लीक का आरोप लगा रही है उसे सबूत दिखाना चाहिए फिर चाहे मेरी गिरफ्तारी कर लिजिए. सीबीआई और जांच एजेंसिया तो आपकी है.


‘तेजस्वी ने दोनों उपमुख्यमंत्री को बताया निक्कमा’
तेजस्वी ने बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री को निक्कमा बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष पर आरोप लगाकर अपनी गलतियों को छुपाने का काम कर रही है. एक बार नहीं बार-बार पेपर लीक हो रहा है फिर भी जांच क्यों नहीं हो रही और किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही. 


यह भी पढ़ें: GST Council Meeting: 'बीमा प्रीमियम पर विस्तृत रिपोर्ट अगली...', GST परिषद की बैठक के बाद बोले सम्राट चौधरी