पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में काफी सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही उनके बदले तेवर को लेकर बिहार की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. इन सब के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश से मुख्यमंत्री आवास पर जाकर गुरुवार को मुलाकात की. करीब 45 तक दोनों के बीच बातचीत हुई. जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश से आज तेजस्वी यादव मिले. इस मुलाकात को बहुत अहम मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है.


सीएम नीतीश को लेकर लगाई जा रही कई अटकलें 


सामने एक तरफ सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं तो दूसरी तरफ नीतीश को 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की भी चर्चा है. इसको लेकर 'इंडिया' गठबंधन की ऑनलाइन बैठक होने वाली थी, लेकिन बैठक कैंसिल हो गया. वहीं, बीजेपी आरोप लगा रही है कि जेडीयू तोड़कर लालू-तेजस्वी को सीएम बनाएंगे. इन सब के बीच सीएम नीतीश कुमार के तेवर भी बदले हुए हैं. 'इंडिया' गठबंधन में नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार फिर से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं.


इससे पहले भी तेजस्वी पहुंचे थे सीएम आवास


बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 30 से 40 मिनट तक की बातचीत हुई थी. वहीं, दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार की नाराजगी की भी खबरें आई थी. कहा गया था कि मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने को लेकर नीतीश नाराज हैं. बाद में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किसी भी तरह की नाराजगी से इंकार किया था.


ये भी पढ़ें: Prashant Kishor News: कांग्रेस और जनसुराज के 'गठजोड़' पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, साफ कर दी मंशा