Tejashwi Yadav Reached Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सत्तारूढ़ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर 19 अक्टूबर को बैठक है. इसमें शामिल होने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज शुक्रवार को रांची पहुंच गए हैं. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वाम दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे, जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सीटों पर चर्चा करेंगे. रांची में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि थोड़ा धैर्य रखिए, जो भी फेसला होगा बता दिया जाएगा.
सीट बंटवारे पर लगेगी अंतिम मुहर
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 18 अक्टूबर को सड़क मार्ग से रांची पहुंचे हैं. यहां शनिवार को सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लगने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन के अन्य घटक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. तेजस्वी यादव रांची में पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चुनाव से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. इसके बाद 19 अक्टूबर को बैठक में शामिल होंगे.
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही रांची सभी प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेताओं की गतिविधियों का केंद्र बन गया है. तेजस्वी प्रसाद यादव यहां अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीट शेयरिंग पर विचार-विमर्श करेंगे. इस दौरान उनकी कोशिश सीटों के बंटवारे पर अंतिम सहमति बनाने की होगी. इसके बाद ही यह तय होगा कि झारखंड में आरजेडी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला तय
आपको बता दें कि एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला तय हो गया है. बीजेपी ने जेडीयू को सिर्फ दो सीटें दी हैं, हालांकि कि 11 सीटों की मांग थी. अब देखना ये होगा कि इंडिया गठबंधन में जेएमएम आरजेडी को कितनी सीटें देती हैं. वैसे चर्चा तो ये है कि 80 में से कांग्रेस को 29 सीटें देने की बात कही गई है. झामुमो 43 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगा. बाकी बची सीटें को अन्य घटक दल में बांटी जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार के थके हुए मुख्यमंत्री के लोग..., 'सन ऑफ मल्लाह' का नीतीश के मंत्री और अधिकारियों पर बड़ा आरोप