Bihar Election Result 2024: 'मैं आपको विश्वास दिलाता...', लोकसभा के परिणाम पर तेजस्वी यादव की आई पहली प्रतिक्रिया
Tejashwi Yadav: लोकसभा परिणाम में आरजेडी को बिहार में जितनी उम्मीद थी उतनी सीटें नहीं हैं. वहीं, इस परिणाम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है.
Bihar Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम अब साफ हो चुके हैं. कहीं खुशी तो कहीं गम है. वहीं, बिहार में एनडीए को पिछले चुनाव से सीटें कम आई हैं तो इंडिया गठबंधन की सीटें बढ़ी हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दावे के अनुकुल नहीं है. इस पर तेजस्वी यादव ने एक्स पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी हर अपेक्षा पर खरा उतरूंगा. आपके रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूर्ण मनोयोग से काम करता रहूंगा.'
तेजस्वी यादव ने दी एक्स पर प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि 'मैं धन्यवाद बिहार और भारतवर्ष की महान जनता. आपने प्रेम, सौहार्द एवं सामाजिक आर्थिक न्याय की राजनीति के पक्ष में गोलबंदी करते हुए अहंकार और तानाशाही की राजनीति को एक बड़ा झटका दिया है. आज के परिणाम देश में सुखद अनुभूति की एक लहर लेकर आएं हैं. पूरे देश ने मिलकर भारत के वास्तविक मिजाज, लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण की रक्षा की है. तमाम जांच एजेंसियों, पक्षपाती आयोग, गोदी मीडिया, सरकारी मशीनरी, असीमित संसाधनों एवं साजिशों के साथ चुनाव लड़ रहे खुद को विश्व विजेता माने, लेकिन सच यही है कि देश और बिहार की जनता ने इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर तानाशाही, झूठ, जुमलों और प्रपंच को करारी हार दी है.'
धन्यवाद बिहार और भारतवर्ष की महान जनता! आपने प्रेम, सौहार्द एवं सामाजिक आर्थिक न्याय की राजनीति के पक्ष में गोलबंदी करते हुए अहंकार और तानाशाही की राजनीति को एक बड़ा झटका दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 4, 2024
आज के परिणाम देश में सुखद अनुभूति की एक लहर लेकर आएँ हैं। पूरे देश ने मिलकर भारत के वास्तविक…
नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा कि 'मैं विशेष रूप से एक-एक बिहारवासी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने प्रचंड गर्मी, झूठे प्रोपेगंडा और विभिन्न साजिशों का सामना करते हुए हमें अपना भरपूर प्रेम और अपार समर्थन दिया. देश और बिहार ने यहां से एक नए रास्ते की रचना की है जिसकी नींव में रोजगार, पढ़ाई, सिंचाई, दवाई और कमाई के मुद्दे हैं, बंटवारे, घृणा, भेदभाव और तानाशाही की सोच नहीं. आने वाले दिनों में सत्ता और सरोकार परिवर्तन में सकारात्मक लक्षण दिखेंगे. हम बिहार में 7-8 सीट कम मार्जिन से हारे हैं लेकिन हमने बहुजन पिछड़े और प्रगतिशील धारा की एक बड़ी नींव रख दी है. देखते रहिए अभी और कुछ बेहतर देखने को मिलेगा'.
आगे उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी हर अपेक्षा पर खरा उतरूंगा. आपके रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूर्ण मनोयोग से काम करता रहूंगा.'
ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार की जेब में दिल्ली की सत्ता की चाबी! क्यों हो रही इस बात की चर्चा?