Tejashwi Yadav: सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर तेजस्वी यादव की दो टूक, कहा- 'हम उनका...'
Udhayanidhi Stalin Controversy: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस पर मंगलवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी.
पटना: पूरे देश में सनातन धर्म (Sanatan Dharm) पर दिए गए उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) का बयान इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस बयान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हम उनका बयान देखे नहीं हैं. वहीं, इंडिया नाम के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वोट फॉर इंडिया. आप काहे का डर है. इंडिया नाम से यह डरे हुए क्यों हैं? यह सब दिखता है कि नरेंद्र मोदी इंडिया गठबंधन से डरे हुए हैं. अब तक प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया, प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, पासपोर्ट पर देखिएगा तो इंडिया का जिक्र है.
ये लोग पूरी तरह से घबराहट में निर्णय ले रहे हैं- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि पासपोर्ट, आधार कार्ड हर जगह पर इंडिया का नाम है, जो संविधान का किताब है उस पर भी इंडिया है. हिंदी में भारत है. प्रधानमंत्री को इंडिया नाम से आपत्ति है तो भारत नाम से भी आपत्ति होनी चाहिए. यह लोग डरे हुए हैं. कुछ दिन पहले तक वोट फॉर इंडिया, वोट फॉर इंडिया बोलते थे. अब जो है इंडिया के नाम छुपा करके भारत रखते हैं. भारत और इंडिया में क्या अंतर है? भारत ही इंडिया है और इंडिया ही भारत है. बस एक अंग्रेजी में है और एक हिंदी में है. इसमें तो कोई अलग बात नहीं है. यह लोग पूरी तरह से घबराहट में निर्णय ले रहे हैं.
'हर जगह से 'इंडिया' नाम हटाना पड़ेगा'
डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने जो जहाज खरीदा है, उसमें भी बड़ा-बड़ा इंडिया लिखा हुआ है. हर जगह से नाम हटाना पड़ेगा. एक राज्य का खर्चा जितना नाम बदलने में यह कर रहे हैं. पहले भी जो स्कीम था मेकिंग इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, साइनिंग इंडिया स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया फिर यह सब का क्या होगा? वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह मंत्री के बिहार आने से हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा. बीजेपी का बिगड़ेगा.