Bihar Assembly: 'लगता ही नहीं है कि वे विधायक हैं', सदन में हंगामे को लेकर तेजस्वी यादव ने विपक्ष के आचरण पर उठाए सवाल
Tejashwi Yadav Statemnet: लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बीजेपी के निशाने पर हैं. वहीं, सदन में हंगामे को लेकर बुधवार को तेजस्वी यादव ने बयान दिया.
पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी (BJP) जमकर हंगामा कर रही है. बीजेपी के हंगामे से सदन को स्थगित करना पड़ रहा है. वहीं, इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि विपक्ष में जो लोग बैठे हैं उन्हें देख कर लगता ही नहीं है कि वे विधायक हैं. विधायक का जो आचरण होता है वे इनमें नहीं दिखता है. उनका काम केवल उलटी-सीधी बातें करना और कमेंट करना है.
2017 में ही मेरे पर चार्जशीट हुई थी- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि सदन में हम लोग समय पर पहुंच जाते हैं कि जनता के सवालों का जवाब देंगे. बिहार की तरक्की के लिए सकारात्मक पहल हो और कार्य हो, लेकिन विपक्ष में जो लोग बैठे हैं लगता ही नहीं हैं कि विधायक हैं. बीजेपी को मुद्दों से कोई मतलब नहीं है. वहीं, चार्जशीट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 2017 में ही मेरे पर चार्जशीट हुई थी. 2017 से 23 तक क्या हुआ? यह तो भगवान ही जानते हैं, लेकिन 2017 से चार्जशीट होने के बाद दोबारा डिप्टी सीएम के लिए शपथ ले रहे थे तो किसी ने इस पर सवाल नहीं किया.
अगुवानी पुल के सवाल पर तेजस्वी ने दिया जवाब
आगे आरजेडी नेता ने कहा कि डिप्टी सीएम के लिए शपथ लेने समय पर किसी ने शपथ लेने से मना नहीं किया, लेकिन अब जब शपथ ले लिए तो विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं, अगुवानी पुल के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट का है. जांच चल रही है. यह पुल जब पहली बार गिरा था तो पहला सवाल करने वाले हम ही थे. इसके बाद जांच करवाई. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई भी की गई.
ये भी पढ़ें: Bihar: ...तो इसलिए CM नीतीश करवा रहे हैं फोन टैपिंग? जीतन राम मांझी बोले- 'हमने तो मां कसम खाई थी, लेकिन...'