पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ईडी (ED) द्वारा समन भेजे जाने पर कहा हम तो जाते रहे हैं और पहले भी जाते रहे हैं. चाहे इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी बुलाया हो. यह सब तो चलता ही रहेगा और हम तो पहले ही बोले थे. एजेंसी वालों की क्या गलती है? जब उन पर इतना प्रेशर है, लेकिन एक बात तो तय था पहले से और यह बात सच भी हो गया कि चुनाव मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से खत्म होगा. एजेंसी बिहार और झारखंड में काम करेगी.


तेजस्वी ने मीडिया पर साधा निशाना


वहीं, 'इंडिया' गठबंधन की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा ये तय हुआ कि कांफ्रेंस में कि कुछ लोग जा कर मीडिया को ब्रीफ कर देंगे, लेकीन कुछ पत्रकार अपनी मानसिकता के कारण उलूल जुलूल खबर चला रहे हैं. नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिखे थे लालू यादव और नीतीश कुमार


बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को नई दिल्ली में बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया कि जनवरी, 2024 के दूसरे सप्ताह तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना है. इस बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला चुनाव में जीत के बाद होगा. वहीं, बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नजर नहीं आए. इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे कि लालू यादव और नीतीश कुमार गठबंधन से नाराज हैं.


ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: 'हम लोग कोई...', I.N.D.I.A की बैठक में लालू और नीतीश की नाराजगी वाली बात पर RJD सुप्रीमो का आया रिएक्शन