Tejashwi Yadav: 'जितने सिर, उतने नोट', क्या है माजरा? वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव ने पीएम की रैली पर ली चुटकी
Tejashwi Yadav attack on PM Modi Rally: तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं, सोमावर को एक्स पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने पीएम मोदी की रैली में जुटने वाली भीड़ पर सवाल उठाया है.
Tejashwi Yadav: लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में आरजेडी ने मुंगेर सीट को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की है. आरजेडी की शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 'एक्स' पर सोमवार को एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी की रैली में जुटने वाली भीड़ को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. यह वीडियो एत स्थानीय एक न्यूज़ चैनल का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वाहन में बैठे लोगों को गिन कर एक महिला पैसा दे रही है. इस वीडियो को लेकर तेजस्वी यादव पीएम मोदी की रैली में जुटने वाली भीड़ पर सवाल खड़ा करते हुए चुटकी ली है. हालांकि एबीपी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
तेजस्वी यादव ने लगाया गंभी आरोप
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि 'प्रधानमंत्री इतने अलोकप्रिय हो चुके हैं कि उनकी सभाओं में तमाम पांच सितारा सुविधा जैसे एसी, टेंट, कुर्सी, खाना, वाहन इत्यादि होने के बावजूद नाम मात्र भीड़ लाने के लिए भी प्रत्याशियों को प्रति व्यक्ति पैसा देना पड़ रहा है. प्रत्यक्ष प्रमाण सामने है.
वीडियो पर अब बिहार में सियासत शुरू
तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें एक महिला वाहन में सवार लोगों से बात कर रही है. इस दौरान महिला के हाथों में नोट भी दिख रहा है. उसके बाद महिला वाहन में सवार लोगों से पूछ रही है कि आप सभी कितने लोग हैं? इसके बाद वो खुद सभी को काउंट कर रही हैं. काउंट में वाहन में आठ लोग होते हैं. इसके अलावे दो लोग और होते हैं. जो बाइक से होते हैं. इस पर महिला वाहन सवार लोगों को आठ नोट देती है और फिर वाहन वहां से निकल जाता है. वहीं, इस वीडियो पर अब सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी हमलावर हो गई है और पीएम मोदी की रैली को लेकर आरजेडी बीजेपी पर निशाना साध रही है.
ये भी पढे़ं: Tej Pratap Yadav: 'मेरा हाथ पहले से...', RJD समर्थक को धक्का देने वाले वीडियो पर तेज प्रताप क्या बोले?