Tejashwi Yadav: पप्पू यादव के ऐलान पर तेजस्वी यादव का आया जवाब, 'हमलोगों की पार्टी का गठबंधन...'
Purnea Lok Sabha Seat: पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. वहीं, इस सीट को लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव के ऐलान पर शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी.
Tejashwi Yadav: महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर बयान दिया. वहीं, पूर्णिया सीट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव के ऐलान के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमलोगों का विषय नहीं है. हमलोगों की पार्टी का गठबंधन किसी व्यक्ति के साथ नहीं, बल्कि दल के साथ हुआ है. कांग्रेस से तो बहुत पहले से गठबंधन है. सीट बंटवारे के मुद्दे पर तो बातचीत जनवरी से ही चल रही है. उसी टाइम सारी बातें तय हो गई थीं. इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ टीका टिप्पणी नहीं करना है.
तेजस्वी ने एनडीए पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने दिल्ली से लौटने के बाद पटना में कहा कि हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. कई बार हमने इस बात को दोहराया है कि बिहार चौंकाने वाले परिणाम देगा. आप लोग देखिए महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां हैं. कुल पांच पार्टियां हैं. पांचों के बीच बंटवारा हो गया. दूसरे खेमे एनडीए में तो कई लोगों को जगह मिली ही नहीं है. कई लोग चले गए. उस हिसाब से आप देखें तो हमारा मजबूत गठबंधन है. जनता का गठबंधन है.
चिराग पासवान की टिप्पणी पर दिया जवाब
चिराग पासवान की टिप्पणी पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनलोगों को शुभकामाना है. कोई भी स्वर्ग से अमृत पीकर नहीं आया है. हर बार एक तरह का परिणाम नहीं होता है. बता दें कि चिराग पासवान ने कहा है कि इस बार महागठबंधन का खाता नहीं खुलेगा. एनडीए की सभी सीटों पर जीत होगी. वहीं, बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से राष्ट्रीय जनता दल 26 और कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) तीन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Pappu Yadav News: पप्पू यादव का ऐलान, 'कांग्रेस के सिंबल से ही पूर्णिया से करेंगे नामांकन'