Tejashwi Yadav: 'हम लोग भी नहीं चाहते...', CM नीतीश का NDA में जाना था झटका? abp न्यूज़ पर खुलकर बोले तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav News: 'इंडिया' गठबंधन की ओर से बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं, कई मुद्दों पर शनिवार को एबीपी न्यूज़ ने तेजस्वी यादव से खास बातचीत की.
Tejashwi Yadav: 'इंडिया' गठबंधन की नींव सीएम नीतीश कुमार ने ही रखी थी, लेकिन वो बाद में एनडीए में शामिल हो गए. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से एबीपी न्यूज़ ने शनिवार को खास बातचीत की. सीएम नीतीश का एनडीए में जाना क्या 'इंडिया' के लिए झटका था? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा होना नहीं चाहिए था. हम लोग भी नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा था जो 14 में हैं 24 में जाएंगे, लेकिन वो चले गए. इसके बाद उनके भतीजे ने उस मोर्चे को संभाल लिया और उनके एजेंडा पर हम काम कर रहे हैं.
सीएम नीतीश के वोट बैंक के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो चाहेंगे और अपील करेंगे कि सब लोग हमारे पक्ष में वोट करें. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बिहार में और इंटरेस्टिंग पॉलिटिक्स होगा.
'इंडिया' में पीएम का चेहरा कौन?
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जनता का हमारे साथ विश्वास है. 10 साल मोदी जी को भरोसा लोग देख लिया. अब सच्चाई जान गए. लोग अब परिवर्तन चाहते हैं. नए लोगों को मौका देना चाहते हैं और मेरे ख्याल से यह लोकतंत्र के लिए हेल्दी है. चार जून को एकदम हम लोग दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा कि हम लोग बैठकर चुनेंगे. जो भी होगा मोदी जी से बेहतर होगा.
नीतीश कुमार का 'INDIA' गठबंधन छोड़कर NDA में जाना विपक्षी गठबंधन के लिए बड़ा झटका था? तेजस्वी ने दिया जवाब
— ABP News (@ABPNews) May 25, 2024
देखिए 'सीधा सवाल' में संदीप चौधरी के साथ RJD के नेता तेजस्वी यादव @yadavtejashwi से खास बातचीत https://t.co/smwhXURgtc #SeedhaSawaal #SandeepChaudhary #Bihar #RJD… pic.twitter.com/Yd9w6WTO6b
'भाजपा हो जाएगा सफाचट सफाचट सफाचट'
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बिहार के जनता का मिजाज है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, नौकरी मिलेगी फटाफट फटाफट फटाफट, बहनों के खाते में लाख रुपये जायेगा खटाखट खटाखट खटाखट, भाजपा हो जाएगा सफाचट सफाचट सफाचट और इंडिया गठबंधन उम्मीदवार को वोट मिलेगा ठकाठक ठकाठक ठकाठक.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2024: बिहार में छठे चरण के चुनाव में लोगों ने दिखाया उत्साह, कहां क्या हुआ? एक क्लिक में जानें सबकुछ