Tejashwi Yadav: बगहा के चीनी मिल के प्रांगण में आरजेडी ने आज (7 अप्रैल) चुनावी सभा आयोजित की थी. इस सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर की जनता बदलाव चाहती है और हमने ऐसा ही नेता को यहां से उम्मीदवार बनाया है. एक बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में अगर उनकी सरकार बनती है तो वो बगहा को जिला बनाएंगे. आगे केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई से हम डरने वाले नहीं हैं.
अमित शाह पर तेजस्वी यादव का तंज
तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई को लेकर गरीब परेशान हैं और हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है वे तलवार बांटने का काम करते हैं. वहीं, अमित शाह ने लौरिया में कहा था कि नीतीश जी अब आपके लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया फिर कैसे नीतीश कुमार को ले लिया गया? जनता जवाब मांग रही है.
मुकेश सहनी ने केंद्र को बताया आरक्षण विरोधी
वहीं, बगहा में पहली बार चीनी मिल के प्रांगण में तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी एक साथ मंच पर दिखे. इस दौरान मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार को आरक्षण विरोधी बताया. उन्होंने आगे कहा कि मेरी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गई, लेकिन मैंने अपने बल पर अपनी पार्टी को बचाया.
वाल्मीकिनगर से दीपक यादव होंगे उम्मीदवार
वहीं, आरजेडी उम्मीदवार दीपक यादव ने कहा कि वाल्मीकिनगर की जनता बदलाव चाहती है इसलिए हम इस बार आरजेडी 2.0 के वर्जन लेकर आएंगे और जनता के बीच काम कर दिखाएंगे. बता दें कि दीपक यादव बीजेपी से टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वाल्मीकिनगर सीट जेडीयू के खाते में चली गई. इसके बाद दीपक यादव ने आरजेडी का दामन थाम लिया.
ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: 'सनातन' पर PM के बयान के बाद तेजस्वी और चिराग आमने-सामने, छिड़ी राजनीतिक जंग