‘अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में...’, CM नीतीश कुमार की यात्रा के खर्चे पर तेजस्वी यादव का हमला
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गरीब राज्य के खजाने को अपनी बिगड़ी छवि सुधारने में खर्च कर रहे हैं.
Tejashwi Yadav on CM Nitish Kumar: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 104 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 𝟏𝟏𝟒 करोड़ रुपये सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे. इसके अलावा 𝟏𝟓𝟎 करोड़ एक पीआर कंपनी को भी दिया जाएगा.
तेजस्वी ने आगे लिखा कि हमारे 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे ये पूछने वाले शख़्स ने कि पैसा कहां से लाएगा? नौकरियों के लिए पैसा क्या बाप के घर से लाएगा? वही शख़्स गरीब राज्य के खजाने का 𝟐𝟐𝟓,𝟕𝟖𝟎𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक अब अपनी बिगड़ी छवि सुधारने के प्रयास, प्रलोभन देने, सोशल मीडिया और चाय-पानी पर खर्च कर रहे है.
‘जनता की कमाई विज्ञापनों में बहा रहे है’
इससे पहले भी राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को घेरा था. उन्होंने लिखा कि पूर्णत अपनी विश्वसनीयता,पहचान,साख और सिद्धांत खो चुके नीतीश कुमार गरीब एवं पिछड़े राज्य बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ रुपए नॉन-स्टॉप विज्ञापनों में बहा रहे है. कुछ दिन पूर्व तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बारे में सरकारी कार्यक्रमों में मीडिया को बोलते थे कि, “ऊ लोग कुछ काम करता है जी, खाली अखबार में फोटो चमकाता है. अब इनके बारे में कोई क्या कहे? मुख्यमंत्री, अगर स्वयं की सोच शक्ति शेष है तो आत्ममंथन और चिंतन किजिए कि गरीब राज्य का अरबों रुपये ऐसे बर्बाद करना क्या जायज़ है?
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 𝟏𝟎𝟒 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 𝟏𝟏𝟒 करोड़ ₹ सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे। इसके अलावा 𝟏𝟓𝟎 करोड़ एक 𝐏𝐑 कंपनी को भी दिया… pic.twitter.com/3d5ErwdE0w
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 14, 2024 [/tw]
पटना DM के थप्पड़ कांड पर भी बोले तेजस्वी
वहीं BPSC परीक्षा के बाद एक छात्र को पटना डीएम द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर भी तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मौन क्यौं है.
यह भी पढ़ें: पटना में STF और बदमाशों की बीच मुठभेड़, आरोपी अजय राय ढेर, एक पुलिस जवान को भी लगी गोली