‘नीतीश कुमार इतिहास बन गए हैं…’, BPSC विरोध-प्रदर्शन पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बोला हमला
BPSC Candidates Protest: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री चुप रहते हैं, लोगों से मिलते नहीं हैं. ना ही नेता विरोधी दल का कोई जवाब देते हैं. ये कैसा लोकतंत्र हैं?
BPSC Candidates Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यहां पर सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम छात्रों से भी जाकर मिले. उनके साथ अन्याय हो रहा है उनकी जितनी समस्याएं थीं उससे हमने मुख्यमंत्री को अवगत भी कराया. हमने दो-दो बार उन्हें चिट्ठी भी लिखी. लेकिन अब तक उन चिट्ठियों का कोई जवाब नहीं आया.
राजद नेता ने आगे कहा कि सदन में मुख्यमंत्री चुप रहते हैं, लोगों से मिलते नहीं है. ना ही नेता विरोधी दल का कोई जवाब देते हैं. ये कैसा लोकतंत्र हैं. मीडिया के सामने नहीं आते. संवाद कार्यक्रम में निकलते हैं लेकिन किसी से कोई संवाद कर ही नहीं रहे हैं. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. केवल भ्रष्ट अधिकारी शासन कर रहे हैं, छात्रों के साथ अन्याय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब हमारी 17 महीने की सरकार थी तो लोगों के चेहरे पर खुशी थी. आज पीठ पर लाठी का दाग और सिर फूटा हुआ है. लोग अस्पताल में हैं और उनकी आंखों में आंसू हैं.
‘भ्रष्ट अधिकारियों की सरकार है’
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सरकार जनता की सरकार नहीं है भ्रष्ट अधिकारियों की सरकार है ये सरकार केवल भ्रष्टाचार में लगी हुई है. अब ऐसा लग रहा है कि राज्य में कोई सीएम नहीं है और ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार इतिहास बन गए हैं.
#WATCH पटना (बिहार): BPCS विरोध-प्रदर्शन पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यहां पर सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है उनकी जितनी समस्याएं थीं उसे हमने सीएम को अवगत कराया...सीएम सभी मुद्दों पर चुप हैं...जब हमारी सरकार थी, तो युवा खुश थे लेकिन आज… pic.twitter.com/2xGGegNxYe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024 [/tw]
‘मुख्यमंत्री ही खामोश हैं तो कहां जाएं’
वहीं जब एएनआई से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या वे छात्रों की लड़ाई लडेंगे. इसपर उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल, लोकतांत्रिक व्यवस्था में जब मुख्यमंत्री ही खामोश हैं तो कहां जाएं, गोली उठाने की नौबत नहीं आएगी. बीपीएससी ने केवल एक ही सेंटर की परीक्षा कैंसिल क्यों की पेपर लीक किसने कराया, सर्वर डाउन किसका था, क्या इसमें छात्र दोषी हैं क्यों पूरी परीक्षा रद्द की गई. अगर एक सेंटर का पेपर रद्द हुआ और सेंटरों का पेपर रद्द नहीं हुआ तो ये नॉर्मलाइजेशन ही है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर पटका-पटकी, लात-घूंसे, आपस में भिड़ गईं स्कूली छात्राएं