70th BPSC: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा करवाने को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना पर बैठे हैं. गुरुवार (19 दिसंबर) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का समर्थन मिला. तेजस्वी यादव ने इन अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की. उन्होंने कहा कि हम आप लोगों के साथ हैं. आपके मुद्दे को हम जोर-शोर से उठाएंगे. इसके साथ ही कहा कि हमेशा याद रखिएगा कि जो लड़ेगा, वही जीतेगा.


इस दौरान वीडियो कॉल पर तेजस्वी यादव से बात कर रहे अभ्यर्थियों ने उनसे धरना स्थल पर आने की अपील की. उन्होंने कहा कि सर आपको आना होगा, जरूर आइए. इस पर तेजस्वी ने कहा कि चार जनवरी को होने वाली परीक्षा से पहले वो जरूर आएंगे. वहीं छात्रों से बातचीत के दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि जब डीएम ही थप्पड़ मार रहा है तो प्रदर्शन के दौरान सुविधा कौन देगा? तेजस्वी ने कहा कि धरना में शामिल बहनों को जो परेशानी हो रही है तो हम सुविधा दिलाने का काम करेंगे.


13 दिसंबर को परीक्षा के बाद हुआ था हंगामा


बता दें कि 13 दिसंबर को बिहार में 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा किया था. उनका कहना था कि एक तो उन्हें पेपर देरी से मिला, दूसरा सील भी टूटी हुई थी. छात्रों के हंगामे के दौरान पटना के डीएम ने एक छात्र को थप्पड़ भी जड़ दिया था. इससे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया और नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. आयोग की तरफ से हंगामे के बाद बापू सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया. अब 4 जनवरी को यह परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों की मांग है कि एक सेंटर की नहीं बल्कि पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए.


दोबारा परीक्षा करवाने की मांग


परीक्षा दोबारा करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस धरने को शिक्षा सत्याग्रह का नाम दिया गया है. पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे छात्रों से मिलने के लिए गुरुवार की देर रात आरजेडी नेता आलोक मेहता भी पहुंचे थे. उन्होंने भी छात्रों को समर्थन देने की बात कही.


यह भी पढ़ें: Pragati Yatra: नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' को लेकर बेतिया में तैयारी शुरू, जानिए पहले दिन का पूरा कार्यक्रम