Tejashwi Yadav: बिहार के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. पटना में आज (10 जुलाई) आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में वह अधिकारी के सामने हाथ जोड़ने लगे. इसका वीडियो सामने आने के बाद अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिप्रक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर सीएम नीतीश को तंज कसते हुए आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सीएम नीतीश को पूरे विश्व में सबसे असहाय, बेबस और लाचार मुख्यमंत्री बताया है. इसके साथ ही बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता का कारण भी बताया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष के निशाने पर प्रशासनिक अधिकारी भी रहे.


तेजस्वी यादव के निशाने पर रहे सीएम नीतीश


तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि 'पूरे विश्व में इतना असहाय, अशक्त, अमान्य, अक्षम, विवश, बेबस, लाचार और मजबूर कोई ही मुख्यमंत्री होगा जो बीडीओ, एसडीओ, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहां तक कि संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो? बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन एवं प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है कि एक कर्मचारी तक (अधिकारी तो छोड़िए) मुख्यमंत्री की नहीं सुनता? क्यों नहीं सुनता और क्यों नहीं आदेशों का पालन करता, यह विचारणीय विषय है? हालांकि इसमें कर्मचारी व अधिकारियों का अधिक दोष भी नहीं है.'


आगे उन्होंने लिखा कि 'एक कमजोर बेबस मुख्यमंत्री के कारण बिहार में होना वही है जो चंद सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने ठाना है क्योंकि अधिकारी भी जानते है कि ये 43 सीट वाली तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री है. जब शासन में इक़बाल खत्म हो जाए हो और शासक में आत्मविश्वास ना रहे तब उसे सिद्धांत, जमीर और विचार किनारे रख ऊपर से लेकर नीचे तक बात-बात पर ऐसे ही पैर पड़ना पड़ता है. बहरहाल हमें कुर्सी की नहीं बल्कि बिहार और 14 करोड़ बिहारवासियों के वर्तमान और भविष्य की चिंता है'






जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज के उद्घाटन समारोह का है वाकया


बता दें कि जेपी गंगा पथ के गायघाट से कंगन घाट तक के हिस्से के उद्घाटन समारोह में बुधवार को सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों से राघोपुर पुल के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ले रहे थे. इसी दौरान मंच से सीएम नीतीश कुमार अधिकारी के हाथ-पैर जोड़ने की बात करने लगते हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इस दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौके पर मौजूद रहे. वहीं, इस वीडियो को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी आनी शुरू हो गई हैं.


ये भी पढे़ं: Patna Marine Drive: पटना मरीन ड्राइव के तीसरे फेज के उद्घाटन पर रविशंकर प्रसाद बोले- 'नीतीश कुमार का अभिनंदन'