पटना. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जदयू गठबंधन सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने बिहार में उद्योगों को लेकर शुक्रवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि ये डबल इंजन की सरकार बिहार में उद्योगों को बढ़ाएगी, जिससे लोगों को रोजगार मिले, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. तेजस्वी ने कहा, "इन्होंने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में भी 20 लाख लोगों के रोजगार का प्रबंध करने का ऐलान किया था. आज बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. बिहार में अगर उद्योग या कारखाने की चर्चा जब भी होती है तो वो लालू जी के द्वारा दिये गए रेलवे कारखाने की होती है. यहां शुगर मिल, जूट मिल, पेपर मिल सभी बंद पड़े हैं. जो खुले वो भी बंद हो गए."


मंत्री शाहनवाज पर भी साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने हाल ही में उद्योग मंत्री बने शाहनवाज हुसैन को लेकर भी तंज कसा. तेजस्वी ने कहा, "हम लोगों को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से बहुत उम्मीद थी. हमें लगा था कि वो सदन में उद्योग लगाने को लेकर बात करेंगे, लेकिन उन्होंने सदन में सारा समय अपनी बातों में लगाया. बिहार की 13 करोड़ जनता को छोड़कर उन्होंने केवल अपनी बात की. हम लोगों ने तो ये भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी चीनी मिल का चाय पीने की भी घोषणा की थी, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ."


"सरकार के पास कोई जवाब नहीं"
तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने उद्योगों को लेकर सदन में किसी व्यवस्था या ब्लूप्रिंट की चर्चा नहीं की. सभी जानते हैं कि लालू जी के समय में बिहार को 1 लाख 44 करोड़ का पैकेज मिला. जब शाहनवाज जी भारत सरकार में मंत्री थे तब बिहार के साथ सौतेला व्यवहार रहा। उम्मीद थी कि वो कुछ जवाब देंगे पर अभी जो उनके उद्योग विभाग द्वारा उद्यमी योजना चलाया जा रहा है उसमें भी आवेदकों की लगातार छटनी हुई है. इसी कारण हम लोगों ने सदन का बहिष्कार किया क्योंकि सरकार के पास कोई जवाब नही था.


ये भी पढ़ें:



CM योगी का दावा- यूपी में संगठित अपराध पूरी तरह खत्म, प्रशासन को दी गई खुली छूट


भारत में आजादी को लेकर फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट पर सरकार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, बताया- भ्रामक और गलत