Tejaswi Yadav: 'पिछले 20 सालों में क्या हुआ?' बिहार में अमित शाह ने की विकास की बात तो ऐसे भड़के तेजस्वी यादव
Tejaswi Yadav: तेजस्वी यादव ने अमित शाह के इस बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने ये नहीं बताया कि पिछले 20 सालों में क्या काम हुआ है.

Tejaswi Yadav Statements: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे क दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि लालू के शासनकाल में विकास चौपट हुआ. इसलिए एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाई हम विकास करने का काम करेंगे. शाह के इस बयान पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने ये नहीं बताया कि पिछले 20 सालों में क्या काम हुआ है.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जब चुनाव होता है तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती हैं, जो चुनाव के बाद महज बयान बनकर रह जाती है. अगर वह कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने बिहार को पैसा दिया है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि किन क्षेत्रों में वित्तीय सहायता दी गई है. उन्होंने यह नहीं बताया कि पिछले 20 सालों में क्या काम हुआ है."
#WATCH | Patna, Bihar | On the statements of Union HM Amit Shah, Leader of Opposition in Bihar Assembly and RJD leader Tejashwi Yadav says, "When there is an election, big announcements are made, which are turned to mere statements after the elections. If he is saying PM Modi has… pic.twitter.com/zgMpjPWdrB
— ANI (@ANI) March 30, 2025
इससे पहले आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि 20 वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार है. 60,000 से ज्यादा हत्याएं हुईं. 25,000 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुईं. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदतर है. अमित शाह बताइए बीजेपी ने बिहार के विकास के लिए क्या काम किया? शिक्षा व्यवस्था निवेश के मामले में बिहार की फिसड्डी, पलायन में अव्वल है.
प्रशांत किशोर ने भी कसा तंज
वहीं प्रशांत किशोर ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में चुनाव हैं, इसलिए नवंबर तक अमित शाह और पीएम मोदी का सिर्फ बिहार प्रेम ही दिखेगा. अब चुनाव तक हर केंद्रीय योजना का शिलान्यास बिहार से होगा, किसान सम्मान निधि का पैसा भी बिहार से भेजा जाएगा. अब चुनाव तक बिहार का गौरवशाली इतिहास ही दिखेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar NDA Meeting: बिहार चुनाव को लेकर सीएम आवास में NDA की अहम बैठक, क्या कुछ हुआ तय?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

