Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव बिहार से क्यों गए थे बाहर? पटना पहुंचकर बताई सारी बात
Tejashwi Yadav attacks Nitish Kumar: पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. केंद्र पर भी निशाना साधा.
Tejashwi Yadav: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर एनडीए के नेता सवाल खड़े कर रहे थे. वहीं, इस बीच गुरुवार को तेजस्वी यादव पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो जनता के दिल में रहते हैं. 15 अगस्त से हम लोग जनता के बीच जा रहे हैं. जनता के बीच जाने के लिए फिट भी होना पड़ता है इसलिए फिट होने गए थे.
एनडीए सरकार पर साधा निशाना
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को पहले से ही पता था कि ये लोग केवल धोखा देना जानते हैं. जेडीयू की केंद्र सरकार में भागीदारी है और जेडीयू की वजह से ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. इसके बावजूद सीएम नीतीश विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पाए. जेडीयू की विशेष राज्य के दर्जे की मांग सिर्फ दिखावा है. विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिलनी ही चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि यदि नियम में कोई संशोधन करने की जरूरत है तो वो किया जाए. मामूली संशोधन करने के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा, लेकिन केंद्र सरकार ऐसा नहीं करेगी तो बिहार को धोखा देने का काम मोदी सरकार करेगी.
'इस समय वह हैसियत रखते हैं नीतीश कुमार'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) कहते थे कि आंदोलन करेंगे, सड़कों पर उतरेंगे, लेकिन अब बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर वे एक शब्द भी नहीं बोल रहे. नीतीश कुमार इस समय वह हैसियत रखते हैं क्योंकि अभी उनके बदौलत ही केंद्र की सरकार है अगर उनके रहते बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा तो फिर उनका वहां क्या काम है?
ये भी पढे़ं: Rabri Devi: सीएम नीतीश को सुनाते-सुनाते सदन में भावुक हुईं राबड़ी देवी, कहा- 'मुख्यमंत्री होके इ सब...'