Bihar Exit Poll 2024: एग्जिट पोल को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बताई बिहार में I.N.D.I.A को मिलेंगी कितनी सीटें?
Tejaswi Yadav: एग्जिट पोल को लेकर बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. वहीं, इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया है.
![Bihar Exit Poll 2024: एग्जिट पोल को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बताई बिहार में I.N.D.I.A को मिलेंगी कितनी सीटें? RJD leader Tejaswi Yadav statement on INDIA Alliance seats in Bihar regarding Bihar Exit Poll 2024 Bihar Exit Poll 2024: एग्जिट पोल को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बताई बिहार में I.N.D.I.A को मिलेंगी कितनी सीटें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/ba20e52c0f4f92d8b91ce6f34a2e112c1717314101197624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर बिहार में खूब बयानबाजी हो रही है. इसे कोई खुशी जता रहा है तो कोई इसे नाकार रहा है. वहीं, एग्जिट पोल को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को बड़ा बयान दिया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में कितनी सीटों की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में 'इंडिया' गठबंधन 20-25 सीटों से कम नहीं आएगी.
'इंडिया' गठबंधन की सीटों पर बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, गरीबीऔर महंगाई का जो दर्द है उस दर्द के आगे मेरे कमर का दर्द कुछ नहीं है और जब संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र खत्म करने की बात होगी तो तेजस्वी बैठेने वाला नहीं है. लड़ाई लड़ेगी और जनता का जो मिजाज हैं हम शुरू से कहते हैं बिहार चौंकने आने वाला रिजल्ट देगा. जनता का जो मिजाज था उसको हम लोगों ने जाना और 295 मिनिमम 'इंडिया' गठबंधन सीटें आएंगी.
एग्जिट पोल में एनडीए को मिल रहा है बढ़त
बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल एनडीए की बड़ी बढ़त के अनुमान की पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन एनडीए के प्रदेश की सभी 40 सीटों पर जीत के दावे पर मुहर लगाते नहीं दिख रहे. सात चरणों मे चली लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़त दिखाई है.
वहीं, एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 353-383 सीटें, 'इंडिया' गठबंधन को 152-182 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिलने की संभावना है. एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में एनडीए को 52 फीसद, 'इंडिया' गठबंधन को 39 फीसद और अन्य को 9 फीसद वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 34-38, 'इंडिया' गठबंधन को 3-5 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें: Exit Poll 2024: 'जेडीयू की सीटें कम...', एग्जिट पोल के नतीजों पर नीतीश कुमार की पार्टी का पहला रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)