Muzaffarpur News: बीजेपी विधायक पर राजद नेता ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- मेरी हत्या कर लाश बोरी में भरकर...
Muzaffarpur: राजद नेता तुलसी राय ने आरोप लगाया कि राजू सिंह ने पिस्टल के बल पर उन्हें एक तिलक समारोह से जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इस बाबत उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजू सिंह पर राजद नेता तुलसी राय के अपहरण के आरोप लगाए गए हैं. थाने में दर्ज एफआईआर में राजद नेता तुलसी राय ने मारपीट के बाद अपहरण का आरोप लगाया है. घटना के बाद शुक्रवार को राजद नेता कोर्ट में बयान दर्ज करवाने पहुंचे.
राजद नेता का आरोप- हत्या की थी योजना
दरअसल राजू सिंह पर राजद नेता के साथ मारपीट और अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. इसके बाद कोर्ट में ही राजद नेताओं का जमावड़ा लग गया. राजद नेता तुलसी राय ने आरोप लगाया कि राजू सिंह ने पिस्टल के बल पर राजद नेता तुलसी राय को एक तिलक समारोह से जबरन गाड़ी में बैठा लिया और अपहरण करने के बाद उन्हें अपने कोल्ड स्टोर ले गए और वहां समर्थकों द्वारा पिटवाया गया और गाली-गलौज की गई वहीं राजद नेता ने बताया कि उनकी हत्या कर लाश को बोरी में बांधकर फेंक देने का प्लान था लेकिन सही समय पर पारु थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें विधायक राजू कुमार सिंह के चंगुल से बचाया है और उनको सुरक्षित रूप में निकाल लिया है.
पुलिस ने मामले में दी ये जानकारी
इस मामले में राजद नेता ने पारु थाने में विधायक सहित 6 के खिलाफ में नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. वहीं केस दर्ज कराने के बाद राजद नेता कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराने पहुंचे. इस मामले में पारू थाने के एसआई पुरुषोत्तम यादव ने बताया है कि यह मामला सामने आया है और आगे की करवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षित निकाला गया है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Supaul Students Drowned: सुपौल में बड़ा हादसा, तिलयुगा नदी में डूबने से 3 छात्रों की मौत, छुट्टी के बाद सभी चले गए थे नहाने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

