जमुई: पूर्व विधान सभा अध्यक्ष और आरजेडी के कद्दावर नेता उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary) ने शुक्रवार को बीजेपी (BJP) सरकार पर हमला बोलते कहा कि जब दिल्ली की कुर्सी ही हिल रही है तो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ही गड़बड़ा रहे हैं तो ऐसे में दूसरों के बारे में क्या कहे. केंद्र में नौ सालों से बीजेपी की सरकार ने सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने की बात की है. उन्होंने बीजेपी सरकार के नौ सालों को तबाही और बर्बादी का साल बताया. आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तैयारी के साथ बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में आगे बढ़ेगा. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में देश से सांप्रदायिक ताकतों को खत्म करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा.


महागठबंधन को कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है- उदय नारायण चौधरी


उदय नारायण चौधरी ने जीतन राम मांझी को आड़े हाथ कहा कि उन्हें जहां जाना है जाएं, ये उनकी आजादी है. आंधी जब चलती है तब पेड़ से कई सूखे पत्ते टूट कर गिरते हैं, तो क्या आंधी अपने रास्ते को बदल लेता है? या वह कमजोर हो जाती है. नहीं ना, उसी तरह  महागठबंधन में कोई रहे या चले जाए, इससे कोई प्रभाव महागठबंधन पर नहीं पड़ेगा. जीतन राम मांझी महागठबंधन को छोड़कर क्यों गए, ये तो वही बता सकते हैं. यह उनका निजी मामला है तो उनसे ही पूछ लीजिएगा.


'23 जून के बाद पता चल जाएगा कि महागठबंधन क्या है'


अपने दावे को मजबूत करते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि 2024 के चुनाव में महागठबंधन ही जीतेगा. 23 जून के बाद बात कीजिएगा, महागठबंधन क्या है. विपक्षी एकता की मीटिंग 23 जून को पक्का होगी. 23 जून के बाद पता चल जाएगा कि महागठबंधन क्या है. बीजेपी पर उदय नारायण चौधरी ने हमला बोलते हुए कहा कि मीटिंग के बाद दिल्ली की कुर्सी हिल जाएगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर सीएम नीतीश की आशंका पर अश्विनी चौबे का तंज, पूछा-चुनाव आयुक्त हैं क्या?