BJP Poster Controversy: सम्राट चौधरी की नई टीम के पोस्टर पर बवाल, महागठबंधन के इस बड़े नेता ने थाने में कराई शिकायत
BJP Poster: बीजेपी के पोस्टर को लेकर बिहार में विवाद हो गया है. इस मामले को लेकर पूर्व एमएलसी उपेंद्र प्रसाद ने औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह पर आरोप लगाया है.
![BJP Poster Controversy: सम्राट चौधरी की नई टीम के पोस्टर पर बवाल, महागठबंधन के इस बड़े नेता ने थाने में कराई शिकायत RJD leader Upendra Prasad lodged complaint in police station on poster of Samrat Chaudhary BJP new team BJP Poster Controversy: सम्राट चौधरी की नई टीम के पोस्टर पर बवाल, महागठबंधन के इस बड़े नेता ने थाने में कराई शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/3d08d09212b3ea58b41d77a99aaa96351691847359997624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने नई टीम बनाई है. इस नई टीम को लेकर पटना में पोस्टर लगाया गया है, लेकिन अब इस पोस्टर पर विवाद छिड़ गया है. पोस्टर में पूर्व एमएलसी उपेंद्र प्रसाद (Upendra Prasad) की भी तस्वीर है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, इस मामले को लेकर पूर्व एमएलसी ने थाने में शिकायत भी की है. वहीं, इस पर उन्होंने कहा कि छवि को खराब करने के लिए ऐसा किया गया है. आरजेडी में काम कर रहा हूं और लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व पर मुझे पूरा विश्वास है. औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) के इशारों पर यह सब किया गया है.
बीजेपी से मेरा कभी रिश्ता नहीं रहा है- उपेंद्र प्रसाद
उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में प्रतिद्वंदी सुशील कुमार सिंह अपनी हार स्वीकार कर चुके थे, लेकिन किसी तिकड़म से जीत गए, उनको अभी से डर सताने लगा है. मेरी छवि को खराब करने के लिए, विवादित करने के लिए उनके इशारे पर कुछ लोगों ने मेरी तस्वीर को बीजेपी के पोस्टर में छापने का काम किया है. बीजेपी इससे राजनीतिक लाभ लेना चाहती है. बीजेपी से मेरा कभी रिश्ता नहीं रहा है और न रहेगा. हम समाजवादी लोग हैं.
सुशील कुमार सिंह पर लगाया आरोप
आगे पूर्व एमएलसी ने कहा कि बीजेपी ने मेरे छवि को खराब करने के लिए ऐसा किया है. इसको लेकर कोतवाली थाने में शिकायत कर दी है. पोस्टर छापने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए. औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह को अभी से डर लगने लगा है. 'इंडिया' गठबंधन से 2024 में अगर मैं वहां से चुनाव लड़ता हूं तो सुशील कुमार सिंह की हार तय है. पहले से ही वो तिकड़म लगाना शुरू कर दिए हैं. इस बार वो कामयाब नहीं होने वाले हैं. 2024 चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन की जीत होगी और औरंगाबाद में भी 'इंडिया' जीतेगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi Speech: PM के भाषण पर JDU ने दी प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मकसद पर कही बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)