पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित होटल मौर्या में आयोजित आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही अन्य नेताओं का जुटान हुआ है. इधर, बैठक की जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उसमें लालू यादव (Lalu Yadav) अपने छोटे बेटे तेजस्वी (Tejashwi Yadav) और बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के साथ बैठे दिख रहे हैं. इधर, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद हैं.
रेचल की तस्वीर पर मचा था बवाल
बता दें कि बैठक को लेकर पटना के कई इलाकों खासकर आरजेडी कार्यालय, राबड़ी आवास के बाहर और मौर्या होटल के पास की सड़कों को पोस्टर बैनर से पाट दिया गया था. हालांकि, लालू-राबडी आवास के बाहर लगाए गए पोस्टर में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ-साथ नई बहू रेचल की तस्वीर को भी जगह दी गई थी. उक्त पोस्टर में मोटे अक्षर में लिखा गया था, " हमारे सरकार आ रहे हैं, बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार."
Bihar News: हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने किया था रेफर, एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण हुई मौत
इस पोस्टर में लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की बड़ी फोटो लगाई गई थी. वहीं, पोस्टर के ऊपर में एक साइड में तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी (Tejashwi Yadav) की फोटो लगी है और दूसरे साइड में राबड़ी देवी (Rabri Devi) और नई नवेली दुल्हन रेचल (Rachel Godinho) की फोटो लगाई गई थी. हालांकि, इससे पहले राबड़ी देवी के साथ बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) की फोटो लगी रहती थी. लेकिन इस बार पोस्टर पर मीसा भारती की जगह रेचल ने ले ली.
इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था. लेकिन आज बैठक में बेटी मीसा को अपने पास बैठाकर लालू ने स्पष्ट कर दिया है कि बेटी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी बहू है.
यह भी पढ़ें -