पटना: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. आरजेडी के नेता इस तरह बयान दे रहे हैं कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में केस तक दर्ज करा दिया गया है. वहीं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर जेडीयू कोटे से मंत्री जमा खान (Zama Khan) का अब बड़ा बयान सामने आया है. मंगलवार (09 जनवरी) को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये देश हम सबका है. हम भी राम मंदिर जाएंगे.
जेडीयू मंत्री जमा खान ने कहा, "कुछ चंद लोग इसको बिगाड़ना चाहते हैं. मेरा उनसे अनुरोध है कि इसको ना बिगाड़ें. किसी भी धर्म या आस्था के विषय पर किसी भी व्यक्ति को बयान नहीं देना चाहिए. हमलोग भी जाएंगे राम मंदिर. ये देश सभी का है इसमें बोलने की जरूरत नही है."
सीट शेयरिंग पर बोले- चाहते हैं 17 सीटों पर लड़ें
वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जमा खान ने कहा कि 2019 में हम लोगों ने 17 सीटों पर लड़ा था. 16 सीटों पर जीते थे. इस बार भी हम चाहते हैं कि 17 सीट पर चुनाव लड़ें. आरजेडी से हमारी बातचीत होती रहती है. तालमेल है, लेकिन हमारी चाहत है कि 17 सीट पर हम चुनाव लड़ें. जमा खान ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार कोई प्रेशर में नहीं हैं. विकास के लिए जाने जाते हैं. पूरा महागठबंधन परिवार एकजुट है.
आरजेडी कोटे से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर भी जमा खान ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि कोई कुछ भी बयान देता है इस पर ज्यादा नोटिस लेने की जरूरत नहीं है. आप लोगों (मीडिया) से अनुरोध है कि देश को बचाएं. जब चुनाव आता है तो बीजेपी मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम करती है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '...नहीं तो नुकसान हो सकता है', इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर विजय चौधरी का बड़ा बयान