Bihar Politics: विधानमंडल की बैठक के बाद RJD नेताओं ने कहा, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा, मिली है ये जिम्मेदारी
Bihar News: मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. बैठक में सिर्फ पार्टी के मुद्दों पर ही चर्चा हुई है.
पटना: आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक शुक्रवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर हुई. इस बैठक में आरजेडी (RJD) कई दिग्गज पहुंचे हुए थे. इस बैठक के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मंत्री आलोक मेहता और विधायक भाई वीरेंद्र ने बैठक को लेकर बात बताई. सभी ने कहा कि बैठक में पार्टी को लेकर ही मंथन किया गया है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा हुई है. इसके साथ ही सरकार की नीतियों को हर आदमी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हर लोग को लेनी होगी. इस बात पर भी चर्चा हुई है. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी के आरोप पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तो जुमला पार्टी है.
मंत्रिमंडल विस्तार पर नहीं हुई कोई चर्चा
बैठक के बाद भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि ये एक विधायक दल की रूटीन बैठक थी. इसमें लगभग सभी विधायक शामिल हुए. इस बैठक में संगठन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने इस सवाल को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है.
'ये मुद्दा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच का है'
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी की विस्तार के साथ ही ये सभी विस्तार जुडे़ हुए हैं. पार्टी के विस्तार होने पर ही मंत्रिमंडल विस्तार का विस्तार हो सकता है. ये मुद्दा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच का है. बता दें कि आरजेडी के कई नेताओं ने बताया कि ये बैठक संगठन को लेकर थी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी अध्यक्षता की. वहीं, सभी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर संगठन को मजबूत करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने बताया अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्यों दिया इस तरह का बयान, RJD नेता ने कहा- ये वजह है