Lalu Yadav: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि देश हमारा कभी भी गुलामी की स्थिति में नहीं हो इसलिए हमलोग आज हमलोग संकल्प करते हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के लाखों-लाख स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं उनकी बलिदानी को सलाम करते हैं. वहीं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?


तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की देश वासियों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं और जिन लोगों ने स्वतंत्रता दिलाने योगदान दी है सभी को सलाम है. हम लोग सभी यही चाहते हैं कि हमारा देश आगे बढ़े, यहां के सभी नागरिक तरक्की करे. जल्द से जल्द से हम लोग सभी इस दिशा में काम करें कि हमारा देश पूरी दुनिया में सबसे मजबूत बने.






राबड़ी आवास पर झंडोतोलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन


बता दें कि पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, इस मौके पर राबड़ी आवास पर झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेज प्रताप म सहित कई पार्टी के नेता शामिल हुए. वहीं, झंडोतोलन के बाद लालू यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar News: तेजस्वी को सीएम नीतीश की दो टूक- राज्य में है कानून राज, 12 लाख नौकरी का किया बड़ा ऐलान