(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tej Pratap Yadav: PM मोदी के रोड शो पर बोलते बोलते तेज प्रताप ने की बड़ी भविष्यवाणी? कहा- बिहार लालू यादव का है
PM Modi Road Show: आरजेडी इस चुनावी माहौल में पीएम मोदी पर लगातार हमलावर है. वहीं, पीएम मोदी के रोड शो को लेकर रविवार को तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी.
Tej Pratap Yadav: पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बिहार में विपक्ष के नेता जमकर हमला बोल रहे हैं. पूर्व मंत्री आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने रविवार को इस पर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केवल हिंदू मुसलमान पर लड़वाने के लिए आ रहे हैं. उनका एक ही मकसद देश को 2 हिस्सों में बांटने का है, लेकिन उनका सपना बहुत जल्द ही पानी में मिलने वाला है. इनके बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार लालू यादव का है, 'इंडिया' गठबंधन का है. इनके रोड शो से कोई फायदा नहीं होगा.
वहीं, बीजेपी के 400 के पार वाले दावे पर उन्होंने कहा कि कोई 400 के पार नहीं होने वाला है. 'इंडिया' गठबंधन की सरकार केंद्र पर बनने जा रही है. ये हमारी भविष्यवाणी है.
तेजस्वी यादव ने साधा जमकर निशाना
वहीं, राजधानी पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. इस पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी पर लगातार हमला बोल रही है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी 8 से 9 बार बिहार आ गए हैं, लेकिन, वो बताएं कि बिहार के अगले पांच साल को लेकर उनका क्या विजन है? वो बिहार को लेकर कैसे आगे बढ़ेंगे. बिहार ने 40 में से 39 सांसद पीएम मोदी को दिए, बीते इन दस सालों में क्या हुआ? नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री मोदी को सड़क पर ला दिया है. उनके पास 34 साल के नौजवान के सवालों का जवाब नहीं है.
#WATCH दानापुर, बिहार: राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "PM मोदी केवल हिंदू मुसलमान पर लड़वाने के लिए आ रह हैं। उनका एक ही मकसद देश को 2 हिस्सों में बांटने का है। लेकिन उनका सपना बहुत जल्दी पानी में मिलने वाला है... इनके बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार लालू यादव का… pic.twitter.com/RbcjCKnCAO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024
दो दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं पीएम
बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से जुटे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वह 12 और 13 मई को अलग-अलग राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. कई प्रधानमंत्री पटना में इससे पहले भी चुनावी सभा कर चुके हैं, लेकिन पहली कोई प्रधानमंत्री रोड शो करने जा रहे हैं.
वहीं, रोड शो के बाद पीएम पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन यानी 13 मई को हाजीपुर, वैशाली के मोतीपुर और सारण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'हम सभी पर भारी पड़ रहे हैं', पीएम मोदी के रोड शो पर तेजस्वी यादव के रिएक्शन से सियासत गरमाई