Tejashwi Yadav: 'सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी...', सीएम नीतीश की बेरुखी पर तेजस्वी यादव का छलका दर्द
Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी पर हमलावर हैं. वहीं, पूर्णिया में बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया.

Tejashwi Yadav: पूर्णिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने संयुक्त रूप से बुधवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया. सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था, सिर्फ भाजपा को भगाने के लिए यह फैसला लिया था.
संविधान के मुद्दा पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरा
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा सबसे ज्यादा बिहार में राजद से डरती है. देश में 'इंडिया' और एनडीए के बीच लड़ाई है. 'इंडिया' गठबंधन संविधान बचाना चाहता है और एनडीए संविधान खत्म करना चाहता है. बीजेपी नेता बार-बार यह कहते रहे हैं कि अगर आप हमें प्रचंड बहुमत देंगे, तो हम संविधान को खत्म कर देंगे. उनका एजेंडा अब स्पष्ट है, बीजेपी नेतृत्व ने इस तरह की टिप्पणियों पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
#WATCH 2017 में नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया, सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था, सिर्फ भाजपा को भगाने के लिए। भाजपा सबसे ज्यादा बिहार में राजद से डरती है। देश में INDIA और NDA के बीच लड़ाई है, INDIA गठबंधन संविधान बचाना चाहता है और NDA संविधान… pic.twitter.com/pDTNhiwGFH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024
पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव का हमला
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि पीएम मोदी ने जो वादे किए हैं पिछले 10 वर्षों में बिहार के लिए, वह जब भी राज्य में आएंगे तो उनके बारे में बात करेंगे. केंद्र ने बिहार, खासकर सीमांचल क्षेत्र के लिए क्या किया है? बिहार में 40 में से 39 सांसद बीजेपी एनडीए को मिला. प्रचंड बहुमत मिला ,लेकिन इस बहुमत को लेकर बिहार के लोगों की उम्मीद पर बीजेपी ने क्या किया? उनके वादे का क्या हुआ?
बता दें कि पूर्णिया सीट त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. इस सीट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. आरजेडी से बीमा भारती को टिकट मिला है. बीमा भारती कुछ दिन पहले जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुईं थीं. वहीं, जेडीयू से संतोष कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. संतोष कुशवाहा ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी.
ये भी पढे़ं: Asaduddin Owaisi: किशनगंज फतह कर पाएगी AIMIM? झोंकी अपनी पूरी ताकत, सभा में भीड़ देख ओवैसी का 'जोश हाई'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

