पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में शिक्षक भर्ती को लेकर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित कई कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, इस कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार में नौकरी चट, पट और झट मिलती है, चट फॉर्म भरिए, पट से परीक्षा दीजिए और झट से ज्वाइन करिए. आप कई लोग शादी नहीं किए होंगे तो झट मंगनी और पट विवाह कर लीजिए. आज बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन है. इस दिन को याद करके रखिए ,क्योंकि पूरे देश में इतनी बड़ी संख्या में एक बार में नौकरी किसी राज्य में नहीं मिली है.


बीजेपी पर साधा निशाना


आगे तेजस्वी यादव बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग कलम बांटते हैं और बीजेपी वाले तलवार बांटते हैं. इस यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हमलोग नौकरी बांट रहे हैं और दूसरे जगह बुलडोजर मिल रहा है.


सीएम नीतीश ने की केके पाठक की तारीफ


वहीं, मंच से नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कितना अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इनके खिलाफ अल बल बोलते हैं. देश के सभी राज्यों से लोग शिक्षक बनने आए तो यह खुशी की बात है न, बिहार की छवि बदली है. इस वजह से बाहर के लोग भी यहां शिक्षक बनने आए हैं. आगे केके पाठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'अरे पाठक जी जो एक लाख बीस हजार शिक्षक बहाली बची हुई है, उसको दो महीना के अंदर करवा दीजिए. कीजिए गा न? खड़ा होकर बताइए. आपलोग जान लीजिए दो महीना के अंदर बची हुई शिक्षक बहाली भी शुरू कर दी जाएगी.


ये भी पढे़ं: Congress Reaction: 'I.N.D.I.A' को लेकर CM नीतीश के सवाल पर कांग्रेस का जवाब, राजेश राठौड़ बोले- '5 राज्यों में अगर...'