Tejashwi Yadav Birthday: 'दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान...', बड़े भाई तेज प्रताप ने ऐसे दी तेजस्वी यादव को बर्थडे पर बधाई
Tejashwi Yadav birthday: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपना 35वां सालगिरा मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने उन्हें पोस्ट कर बधाई दी है.
Tej Pratap Yadav Congratulated Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का आज जन्मदिन है. आज शनिवार वो अपना 35वां सालगिरा मना रहे हैं. 9 नवंबर 1989 को उनका जन्म हुआ था. उनके बर्थडे पर उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने उन्हें पोस्ट कर बधाई दी है. अपने पोस्ट में उन्होंने अपने छोटे बाई को दुनिया का सबसे अद्भुत इंसान बताया है.
'अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं'
तेज प्रताप ने लिखा है, पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं! ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कार्यों और परिवार, दोस्तों और समग्र रूप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दे.
पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 8, 2024
ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कार्यों और परिवार, दोस्तों और समग्र रूप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दे।
आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता,… pic.twitter.com/rh5WLlRimA
मुस्कान और चमकती आंखों का किया जिक्र
आगे अपने भाई के लिए उन्होंने बेहतर कामन करते हुए लिखा, "आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता, आपकी उज्ज्वल मुस्कान और चमकती आंखें, आपके बारे में अनगिनत चीजें हैं जिनकी मैं सराहना करता हूं, प्रशंसा करता हूं और सम्मान करता हूं! मैं इतना मिलनसार, सहयोगी और प्रतिभावान व्यक्ति होने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं. मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं"
बता दें कि बिहार के बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले युवा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भारत की राजनीति में अच्छी साख है. वो बिहार में अपने राजनीतिक संघर्ष के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कम समय में ही अपनी मेहनत और हाजिर जवाबी से देश और राज्य की राजनीतिक में बड़ा मुकाम हासिल किया है. बिहार में वो मजबूत विपक्ष के रूप में जाने जाते हैं. हालांकि राजनीति उन्हें विरासत में मिली है, लेकिन खुद को साबित करने के लिए उनका संघर्ष भी सराहनीय है.