(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PK खुद भी डूबे... इंडिया गठंबधन को भी डुबाया, नहीं चला प्रशांत किशोर का जादू, NDA बमबम
Bihar By Poll 2024: बिहार उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवारों की जीत से 'इंडिया' गठबंधन और प्रशांत किशोर की पार्टी को झटका लगा है. वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी का जादू नहीं चल सका है.
Prashant Kishore Party: बिहार में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम शनिवार अपराह्न घोषित कर दिए गए जिसके तहत सभी सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. परिणाम आने के बाद 'इंडिया' गठबंधन और प्रशांत किशोर की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रशांत किशोर की पार्टी चारों सीटों पर दूसरे नंबर पर भी नहीं रही. इमामगंज और बेलागंज में जन सुराज तीसरे नंबर पर रही, लेकिन रामगढ़ और तरारी सीट पर जन सुराज को 10 हजार भी वोट नहीं मिल सके. वहीं, जन सुराज के चुनावी मैदान में आने से सबसे ज्यादा 'इंडिया' गठबंधन को नुकसान हुआ है.
इमामगंज और बेलागंज जन सुराज तीसरे नंबर पर रही
इमामगंज में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की प्रत्याशी दीपा कुमारी, वियजी हुई. दीपा ने 53,435 मत और उनके उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी रोशन कुमार ने 47,490 मत हासिल किए. जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को 37,103 मत मिले.
बेलागंज सीट पर, जेडीयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी अंतिम चरण की मतगणना के बाद 73,334 मत पाकर जीत हासिल करने में सफल रहीं. इस सीट पर विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी के उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को 51,943 मत और तीसरे स्थान पर रहे जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद को 17,285 मत मिले.
दो सीटों पर रहा खराब प्रदर्शन
रामगढ़ में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने 62,257 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई. दूसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार यादव ने 60,895 मत और तीसरे स्थान पर रहे जन सुराज पार्टी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह ने 6,513 मत प्राप्त किए.
तरारी में अंतिम दौर की मतगणना पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत 78,755 मत हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे. विपक्षी महागठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के उम्मीदवार राजू यादव 68,143 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर और जन सुराज पार्टी की किरण सिंह 5,622 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं.
ये भी पढ़ें: Bihar By Poll 2024: आरजेडी की 34 सालों के गढ़ बेलागंज में हार, जानें क्या है बड़ी वजह?