जंगलराज वाले बयान पर RJD का PM मोदी पर हमला, मनोज झा ने कहा- 'थोड़ा इतिहास और…'
Bihar Politics: मनोज झा ने कहा कि अगर उत्तर भारत में लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर न होते तो उनकी अपनी पार्टी उनका सम्मान नहीं करती. बिहार में किसानों की समस्याएं देश के बाकी हिस्सों से अलग हैं.

Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार (24 फरवरी) को भागलपुर से 'पीएम किसान निधि सम्मान योजना' (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त जारी की. इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में विपक्ष पर जोरदार हमला किया. जंगलराज का नाम लिया. पीएम मोदी के बयान पर अब आरजेडी ने हमला किया है. आरजेडी (RJD) के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तो प्रधानमंत्री अपना वैचारिक और भाषाई संतुलन खो देते हैं. जिसे जंगलराज कह रहे हैं, थोड़ा इतिहास और समाजशास्त्र पढ़ें.
'तो बिहार के लिए आपकी नीयत में खोट है'
सांसद मनोज झा ने आगे कहा, "अगर उत्तर भारत में लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर न होते तो उनकी अपनी पार्टी उनका सम्मान नहीं करती. बिहार में किसानों की समस्याएं देश के बाकी हिस्सों से अलग हैं. प्रधानमंत्री जी बयानबाजी न करें, जमीन पर उतरें और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें. हम आपके राज्य गुजरात की तरह खड़े होना चाहते हैं. अगर आप वह नहीं दे सकते तो बिहार के लिए आपकी नीयत में मीलों लंबाई-चौड़ाई वाला खोट है."
भागलपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और आरजेडी दोनों पर हमला किया था. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि जंगलराज वाले सरकार में थे तो उन्होंने खेती के लिए जितना बजट रखा था उससे कई गुना ज्यादा पैसा को हम सीधे आप किसानों के बैंक खातों में भेज चुके हैं. यह काम कोई भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता है. यह काम वही सरकार कर सकती है जो किसान कल्याण के लिए समर्पित है.
#WATCH पटना, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "...जब चुनाव नजदीक आते हैं तो प्रधानमंत्री अपना वैचारिक और भाषाई संतुलन खो देते हैं। उन्हें इतिहास में झांकना चाहिए। जिसे वे जंगल राज कह रहे हैं, अगर उत्तर भारत में लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर न होते… pic.twitter.com/Jext7MfViW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
पीएम मोदी ने यह कहा कि कांग्रेस हो, जंगलराज वाले हों, इनके लिए आप किसानों की तकलीफ भी कोई मायने नहीं रखती है. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वह इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं. एनडीए सरकार ने इस स्थिति को बदला है. एनडीए सरकार न होती तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि यह कभी नहीं मिलती.
यह भी पढ़ें- 'मैंने फोन चेक किया तो…', बिहार के किसानों ने बताई 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
