Watch: 'महात्मा गांधी से बड़ा हिंदू मेरी नजर में नहीं', राजनीति और धर्म को लेकर मनोज झा का BJP पर हमला
RJD Manoj Jha: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि आज इस देश में कई महीनों से रोजगार पर बात नहीं हो रही है. 2014 में पीएम मोदी रोजगार के वादे पर आए थे, राम मंदिर पर नहीं.
![Watch: 'महात्मा गांधी से बड़ा हिंदू मेरी नजर में नहीं', राजनीति और धर्म को लेकर मनोज झा का BJP पर हमला RJD Manoj Jha Big Statement Said Mahatma Gandhi is Biggest Hindu in My Views ANN Watch: 'महात्मा गांधी से बड़ा हिंदू मेरी नजर में नहीं', राजनीति और धर्म को लेकर मनोज झा का BJP पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/6c573f52c5bb5c25ebc015d5490afa3e1681551775745649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manoj Jha News: आरजेडी सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने धर्म और राजनीति को लेकर गुरुवार (18 जनवरी) को बड़ा बयान दिया. मनोज झा ने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी से बड़ा हिंदू मेरी नजर में नहीं है, जिस व्यक्ति को गोली लगी लेकिन फिर भी वे 'हे राम' कहते हुए दुनिया से विदा हुए. उन्होंने कभी राजनीति और धर्म का घालमेल नहीं किया.
मनोज झा ने कहा, "महात्मा गांधी जानते थे कि राजनीति में धार्मिकता धर्मांधता में तब्दील हो जाती है... आज इस देश में कई महीनों से रोजगार पर बात नहीं हो रही है. 2014 में पीएम मोदी रोजगार के वादे पर आए थे, राम मंदिर पर नहीं. वे जानते हैं वे असफल हुए तभी उन्होंने इससे अपनी असफलता को छुपाने की कोशिश की है."
राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसको लेकर बीजेपी पूरे देश में प्रचार प्रसार में जुटी है. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए यह सबसे बड़ा मुद्दा होगा और हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी चुनावी नैया पार करने की तैयारी में है. राम मंदिर को लेकर विपक्ष बीजेपी पर लगातार आरोप लगा रहा है.
मनोज झा के पहले लालू प्रसाद और कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेता ने ऐसा बयान दिया है कि वह राम मंदिर के उद्घाटन पर नहीं जाएंगे. बीते बुधवार को लालू प्रसाद यादव ने भी साफ तौर पर कहा था कि वह अयोध्या नहीं जाएंगे. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा था कि उनके सपने में भगवान राम आए थे. उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को वह अयोध्या नहीं आएंगे. तो जब राम जी अयोध्या में रहेंगे नहीं तो वहां हम क्यों जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार कांग्रेस के नेताओं की CM से क्या हुईं बातें? शकील अहमद खान के बयान से बहुत कुछ आया सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)