RJD Minister Threat: कौन है दीपक पांडेय और पप्पू त्रिपाठी? मंत्री आलोक कुमार मेहता को दी जान से मारने की धमकी
RJD Minister Alok Kumar Mehta Threat: धमकी के मामले में आलोक कुमार मेहता ने सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सोमवार को दो अलग-अलग नंबरों से धमकी दी गई है.
पटना: आरजेडी कोटे से मंत्री आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta) को सोमवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में आलोक मेहता ने सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाने को दिए गए आवेदन में राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया है कि उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया है. फोन करने वाले ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और फिर जान मारने की धमकी दी.
आलोक मेहता ने बताया है कि उनके सरकारी नंबर पर फोन कर यह धमकी दी गई है. सोमवार की दोपहर करीब 9140245089 से दोपहर 3:14 बजे फोन आया. जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और जान मारने की धमकी दी गई. उन्होंने फोन काट दिया. ट्रूकॉलर पर यह नंबर दीपक पांडेय के नाम से दिख रहा था. फोन काटने के बाद इसे उन्होंने ब्लॉक कर दिया. इसके बाद एक दूसरे नंबर 9648076657 से कॉल आने लगा. यह नंबर ट्रूकॉलर पर पप्पू त्रिपाठी के नाम से दिखा रहा था. आलोक कुमार मेहता ने जांच और कार्रवाई की मांग की है.
पार्टी नेताओं ने कार्रवाई की मांग
बिहार प्रदेश आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस तरह की धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस घटना में लिप्त व्यक्ति पर कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए. मंत्री आलोक कुमार मेहता की सुरक्षा के लिए कारगर उपाय की मांग भी उन्होंने की है.
वहीं आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि विभिन्न मोबाइल नंबरों से फोन कर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को जाति का नाम लेकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने तीखी शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से शीघ्र जांच करने और धमकी देने वाले के खिलाफ अविलंब कानूनी कार्रवाई के साथ आलोक मेहता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
बता दें कि अभी हाल ही में आलोक कुमार मेहता ने एक टिप्पणी की थी. उन्होंने दस फीसदी वाले को अंग्रेजों का दलाल बताया था. हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. कहा था कि उन्होंने दस फीसदी वाली बात अंग्रेजों के संबंध में कही थी.
यह भी पढ़ें- Ramcharitmanas: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़के अश्विनी चौबे, कहा- उनके माता-पिता ने गलती कर दी