मोतिहारी: बिहार सरकार (Bihar Government) के कला-संस्कृति व खेल मंत्री जितेंद्र राय (Jitendra Rai) ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) के बिहार दौरे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री  जितेंद्र राय ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि क्या बिहार में यादवों की कमी हो गई है कि मोहन यादव को मध्य प्रदेश से बुलाना पड़ा रहा है? यह बातें जितेंद्र राय ने बुधवार (10 जनवरी) को मोतिहारी नगर भवन में आयोजित आरजेडी पदाधिकारियों के सम्मेलन के दौरान कहीं.


जितेंद्र राय ने कहा कि बिहार में मोहन यादव के आने से 2024 के चुनाव में कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. आरजेडी मुस्लिम-यादव (MY) की नहीं बल्कि ए टू जेड (A to Z) की पार्टी है. जितेंद्र राय ने अपने भाषण में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारी जीत की बागडोर कार्यकर्ताओं के हाथ में है. कार्यकर्ता अपनी सारी ताकत झोंक पार्टी को जीत दिलाने का काम करें. कार्यकर्ता बिहार में हुए विकास एवं बेरोजगारों को नौकरी दिए जाने की जानकारी जन जन तक पहुंचाएं.


कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता


मोतिहारी शहर के नगर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन आरजेडी के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने किया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वहीं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव भी अपने समर्थकों के साथ नगर भवन पहुंचे. वह भी सम्मेलन में मौजूद रहे.


'बीजेपी के जुमले में नहीं आने वाले बिहार के लोग'


वहीं पूर्वी चंपारण जिले के आरजेडी जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा बिहार में कोई मोहन सोहन यादव आ जाए कोई फर्क नहीं पड़ने वाला नहीं है. 2024 के लोकसभा चुनाव में ये सब नहीं चलने वाला है. बीजेपी के जुमले में बिहार के लोग आने वाला नहीं हैं. पहले बीजेपी ये बताए कि 15 लाख रुपया लोगों के खाते में आया क्या? युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले रोजगार दिए क्या?


यह भी पढ़ें- CM Mohan Yadav: बीजेपी का 'Y' प्लान लोकसभा चुनाव में पड़ेगा भारी? मोहन यादव के बिहार दौरे का क्या है संकेत?