पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बिहार के सियासी गलियारे से अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं. आरजेडी के नेता विरोध कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी समर्थन कर रही है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पहले ही बयान दिया था कि अगर बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो वह इसका विरोध करेंगे. एयरपोर्ट पर घेर लेंगे. अब उनका नया बयान सामने आया है.


तेज प्रताप यादव ने मंगलवार (9 मई) को मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया. तेज प्रताप यादव ने कहा- "बाबा बागेश्वर धाम के लोग आकर हमसे माफी मांग रहे हैं. इसका वीडियो है हमारे पास. वीडियो रिलीज करेंगे हम तो देखिएगा." आप जाइएगा कार्यक्रम में इस पर तेज प्रताप यादव ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने यह भी कहा कि बाबा बागेश्वर डरपोक हैं.



तेज प्रताप तैयार कर रहे हैं अपनी सेना


बता दें कि तेज प्रताप ने ना सिर्फ बाबा बागेश्वर का विरोध किया है बल्कि वे सेना भी तैयार कर रहे हैं. खुद दस्वीरें शेयर कर लिखा था- "धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई."


बीजेपी ने लगाया पोस्टर


वहीं दूसरी ओर बाबा के समर्थन में बीजेपी ने पटना में कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया है. बीजेपी के कई नेताओं का बागेश्वर बाबा के समर्थन में बयान आया है. पोस्टर के जरिए महागठबंधन पर निशाना साधने की कोशिश की गई है. पोस्टर में लिखा है- "पाप से बिहार की धरती फटी, अधर्म से आसमान, अत्याचार से कांपी इंसानियत, राज कर रहे हैवान, जिनकी होगी ताकत अपूर्व, जिनका होगा निशाना अभेद, वो करेंगे इनका सर्वनाश." पोस्टर में यह भी लिखा है- स्वागत बा.


यह भी पढे़ं- Bageshwar Dham: 'जो करेंगे इनका सर्वनाश…', पटना में BJP का पोस्टर वार, महागठबंधन पर निशाना, लिखा- स्वागत बा