मुजफ्फरपुर: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ़्तारी पर विवाद जारी है. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता भी आएदिन गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा से आरजेडी विधायक अनिल साहनी पप्पू यादव के समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने कहा, " जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी से मैं दुखी हूं. उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है."


जनता की सेवा कर रहे थे पप्पू यादव


उन्होंने कहा, " पप्पू यादव को जन सेवा करने की सजा मिली है. हम भी कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर रहे हैं. बाहर निकलने के लिए सरकार से पास भी मांगी है. सरकार से कहा है कि जनप्रतिनिधियों को सेवा करने के लिए पास दिया जाए. लेकिन अब तक पास नहीं मिला है. हम भी बिना पास के ही जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में हमें भी पप्पू यादव की तरह सरकार गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दे."


डीएमसीएच में भर्ती हैं पप्पू यादव


बता दें कि जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी को लेकर भले भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. लेकिन समय-समय पर गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देकर वे सूब का सियासी पारा बढ़ा देते हैं. मालूम हो कि 32 साल पुराने अपहरण के मामले में पप्पू यादव को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से फिलहाल उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें -


बिहार सरकार का नया आदेश, लॉकडाउन में मंत्रियों के क्षेत्र में घूमने पर लगाई पाबंदी; जानें क्या है वजह


बिहार: चक्रवात तूफान यास के कारण इन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें पूरी लिस्ट