Bihar News: बिहार में एक तरफ नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर क्रेडिट पॉलिटिक्स जारी है तो दूसरी ओर बड़े-बड़े बयान देकर अटकलें पैदा की जा रही हैं. बीते बुधवार (20 नवंबर) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना में 1,14,138 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देकर नियुक्ति पत्र बांटा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से पांचवीं बार कहा कि उनसे गलती हो गई, अब वह इधर-उधर नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार जब भी इधर-उधर नहीं जाएंगे, गलती हो गई जैसी बात करते हैं तो बिहार में सियासी पारा चढ़ जाता है. अब आरजेडी (RJD) ने इसको लेकर बड़ा दावा कर दिया है.
'अगले महीने देखिए बिहार में क्या होगा...'
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने गुरुवार (21 नवंबर) को पत्रकारों से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. भाई वीरेंद्र ने कहा है कि अब बस इंतजार कीजिए. अगले महीने देखिए बिहार में क्या होगा. भाई वीरेंद्र का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब देश में दो महत्वपूर्ण राज्यों (झारखंड और महाराष्ट्र) के चुनावी परिणाम आने हैं. वहीं बिहार में भी चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने हैं. अब भाई वीरेंद्र ने बयान देकर सियासी खेला का दावा कर दिया है.
भाई वीरेंद्र के बयान से तेज होगी सियासी हलचल
बता दें कि बिहार की सियासत में कई विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर भारतीय जनता पार्टी कुर्सी छोड़ने का दबाव बना रही है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी मंचों से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. अब भाई वीरेंद्र के इस दावे में कितना दम है यह तो आने वाला वक्त तय करेगा. हालांकि नीतीश कुमार के सियासी अंदाज और उनके बयान से उठे कई सवालों पर अब भाई वीरेंद्र ने जो बयान दिया है उससे सियासी हलचल जरूर तेज हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार के सांसद को पसंद नहीं आया रेलवे का तोहफा, 'सोना-चांदी' मिला तो 'फायर' हो गए सुदामा प्रसाद