Lok Sabha Election 2024: 'महागठबंधन में हो चुका सभी सीटों का बंटवारा', RJD ने कहा- 'सभी उंगली बराबर नहीं'
Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing Formula: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बयान दिया है. वह पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि सभी दलों को उसकी हैसियत से सीटें दी गई हैं.
![Lok Sabha Election 2024: 'महागठबंधन में हो चुका सभी सीटों का बंटवारा', RJD ने कहा- 'सभी उंगली बराबर नहीं' RJD MLA Bhai Virendra Big Statement on Seat Sharing in Mahagathbandhan For 2024 Election Lok Sabha Election 2024: 'महागठबंधन में हो चुका सभी सीटों का बंटवारा', RJD ने कहा- 'सभी उंगली बराबर नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/dfe4143acb5a16da1707c026fc1bf1341704958477858169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा बहुत जल्द हो सकता है. किसे कितना दिया जाएगा इसकी जल्द घोषणा हो सकती है. आरजेडी नेता और मनेर से पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने दावा किया है कि महागठबंधन में सभी सीटों का बंटवारा हो चुका है. गुरुवार (11 जनवरी) को पत्रकारों के सवालों का वो जवाब दे रहे थे. यह भी कहा कि सभी दलों को उसकी हैसियत से सीटें दी गई हैं. औपचारिक घोषणा जल्द होगी.
पत्रकारों से बातचीत में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को महागठबंधन का बड़ा भाई बताया. सीटों के बंटवारे को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि सभी उंगली एक बराबर नहीं है. उसी तरह सभी दलों की हैसियत एक जैसी नहीं है.
'हमलोग राम के भक्त, रावण एनडीए'
इस दौरान भाई वीरेंद्र ने पीएम मोदी के संभावित बिहार दौरे को लेकर हमला बोला. कहा कि किसी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चुनाव के समय उनका दौरा होते रहता है. हम लोग राम के भक्त हैं और एनडीए रावण है. इसलिए भगवान राम रावण का वध करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के तेजस्वी और लालू परिवार पर राम मंदिर को लेकर दिए बयान पर कहा कि कौन हैं स्मृति ईरानी? हम किसी को नहीं जानते हैं.
बता दें कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है. आरजेडी के नेता ने भले यह दिया है कि सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन यह इतना आसान नहीं है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. जेडीयू 16 सीट से कम पर समझौते के लिए तैयार नहीं है. उधर सीपीआई ने भी तीन सीटों पर दावा ठोक दिया है. सीपीआई के महासचिव डी राजा सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिल चुके हैं. कांग्रेस और आरजेडी के बीच मेन समझौता होना है.
यह भी पढ़ें- Jamui News: फतेह बहादुर सिंह को हुआ क्या है? अब कहा- 'अंधविश्वास फैला रही बीजेपी, पत्थर में प्राण डालने...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)