'CM नीतीश के खाने में कुछ मिलाया जा रहा जिससे दिमाग...', RJD विधायक ने क्या कह दिया? JDU गरम
Bihar Politics: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राष्ट्रगान के अपमान को लेकर सीएम नीतीश जब तक माफी नहीं मांगेंगे तब तक सदन नहीं चलने देंगे. राष्ट्रगान के अपमान पर तीन साल की सजा होती है.

Bihar News: बिहार में इस साल (2025) होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. इसके साथ ही एनडीए और विपक्ष के नेताओं में जुबानी जंग भी जारी है. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खाने में कुछ-कुछ मिलाया जा रहा है, जिससे उनका दिमाग खराब होता जा रहा है. उनके खाने की जांच होनी चाहिए.
'जब तक नीतीश माफी नहीं मांगेंगे...'
आरजेडी विधायक ने आगे कहा कि उनके (नीतीश कुमार) खाने में कुछ-कुछ मिलाकर उनकी तबीयत खराब की जा रही है. नीतीश के आसपास के लोग माल कमा रहे हैं और नीतीश को कुछ-कुछ खिला रहे हैं. उसी के कारण नीतीश उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं. उल्टा-पुल्टा बोलते हैं. इसकी जांच होने चाहिए कि आखिर उनके खाने में क्या मिलाया जा रहा है? राष्ट्रगान का अपमान करने पर धारा है. तीन साल की सजा होती है. नीतीश ने अपमान किया है. जब तक नीतीश कुमार माफी नहीं मांगेंगे तब तक सदन नहीं चलने देंगे.
झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं: जेडीयू
आरजेडी विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू कोटे के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सीएम नीतीश के खाने में कुछ नहीं मिलाया जा रहा. ये बनावटी बात है. बजट सत्र से तेजस्वी गायब रहते हैं. चुनावी साल है, जनता देख रही है. इन चीजों को छुपाने के लिए विपक्ष उल्टे सीधे मुद्दे उठाकर सीएम नीतीश को विपक्ष घेर रहा है. झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
मदन सहनी ने आगे कहा कि नीतीश बिहार के लिए हर तरीके से अच्छे हैं. नीतीश ने राष्ट्रगान का कोई अपमान नहीं किया है. सीएम नीतीश सदन में माफी नहीं मांगेंगे. सीएम नीतीश साधारण व्यक्ति का भी आदर करते हैं. आरजेडी ने हमेशा बिहार को ठगने का काम किया. जातीय उन्माद फैलाया है. उनके कोई दावे में दम नहीं है. सीएम नीतीश की कोई मेडिकल जांच नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: चुनावी साल में BJP का मास्टरस्ट्रोक, प्रवासी बिहारियों को लुभाने के लिए बनाई खास रणनीति, आज से 'स्नेह मिलन'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

